शहद के फायदे – नुकसान एवं असली शहद की पहचान कैसे करें

शहद के फायदे

आपने कभी मधुमक्खी के छाते से टपकते हुए रस को देखा होगा । जिसे हम आम भाषा में मद कहा जाता है । शहद स्वादिष्ट, चिपचिपा तरल खाद्य पदार्थ होता है । यह अनेको गुणों से भरपूर होने के कारण आयुर्वेद ने औषधी माना । जी हां शहद से अनेको फायदे है । मोटापा कम करने से लेकर सौंदर्य बढ़ाने तक शहद ( Honey ) का उपयोग किया जाता है । 

यह एक मधुमक्खियों के छाते से प्राप्त होने वाला मिठा, चिपचिपा सा तरल पदार्थ है । जो बहुत ही मिठा होता हैं तो आइये जानते है शहद के बारे में – 

शहद क्या है ? What is honey 

शहद (Honey ) एक शुद्ध एवं मिठा तरल पदार्थ है जो मधुमक्खी के छाते से प्राप्त किया जाता है । मधुमक्खियां विभिन्न फूलों का रस एकत्रित करके इस रस को बनाती है जिसे शहद कहते है । शहद की मिठास मोनोसैकेराईडस फ्रक्टोस और ग्लुकोज से मिलता है । जिसकी मिठास लगभग शक्कर की तरह होती है । 

पढ़े – ब्रेस्ट बढ़ाने की दवा हिमालय । स्तन बढ़ाने की 5 टेबलेट व क्रीम

शहद ( Honey ) कैसे बनता है ? 

शहद एक मिठास से भरपूर एवं चिपचिपा सा तरल खाद्य पदार्थ है जो मधुमक्खीयों एवं उनके कीटो द्वारा निर्मित किया जाता है । मधूमक्खीया पौधों के शर्करा स्त्रावों फूलों के रस से एंजाइमी गतिविधियों एवं जल के वाष्पीकरण के माध्यम से शहद का उत्पाद करती है । है ।

पढ़े – बैधनाथ शुगर की दवा । 7 बेस्ट आयुर्वेदिक व पतंजलि दवा

मधुमक्खी शहद कब बनाती है ?

एक्सपर्ट के अनुसार प्रतिवर्ष अप्रेल से जून महीने तक शहद निकालने का सही समय है । अगर छते के बीच के हिस्से चाकु से चीर दिया जाये तो 15 दिन में शहद फिर तैयार हो जाता है । वही आगर आम धारणा की माने तो प्रति कृष्ण पक्ष में मधुमक्खी छाता मद से भरा रहता है ।

शहद के फायदे – नुकसान ( Benefits of Honey )

शहद एक स्वादिष्ट एवं गाढ़ा खाद्य पदार्थ है जिसे हम खाने में उपयोग कर सकते है तो आइए जानते हैं कि इसके सेवन करने से क्या क्या फायदे है –

अनिद्रा दूर करे – यदि आप रात में नींद की समस्या से जूझ रहे है तो शहद आपके लिए उपयोगी हो सकता है । क्योंकि इसे सोते समय दूध के साथ सेवन करने से स्लिपिंग हार्मोन पर्याप्त मात्रा में बनना शुरू हो जाता जो अच्छी नींद के लिए काफी लाभदायक साबित हो सकता है । 

खांसी से छुटकारा मिलता है – आपने अक्सर देखा होगा कि कई लोगों को रात में सोने से पहले अचानक खांसी आने लगती हैं फिर सामान्य खांसी भी हो सकती हैं । शहद में रोग प्रतिरोधक क्षमता के गुण होते जो सर्दी – खांसी एवं संक्रमण से बचाते है । 

सिरदर्द दूर करे – सिरदर्द की समस्या किसी भी उम्र में हो सकती है । नेचुरल सेंटर फॉर बायोटेक्नॉलॉज़ी इन्फॉर्मेशन ( Natural  centre for biotechnology information ) के अध्ययन के अनुसार इस बात की पुष्टि की गई कि शहद का अनुसार सेवन का  सेवन करने वाले लोग सिरदर्द की समस्या से काफी राहत महसूस करते है ।

थकान मिटाये – पुरे दिन काम करने से कई लोगो में शरीर में थकान महसुस होती है । शहद में पोषक तत्वों एवं विटामिन भरपुर मात्रा में पाया जाता है । एक चम्मच शहद में 64 कैलोरी होती जो थकान दूर करने में सहायक होती है । 

इम्यूनिटी पॉवर बढ़ाने में सहायक – शहद का यह औषधीय गुण है जो कि मानव शरीर में इम्युनिटी पॉवर को बढ़ाता है जो आपको स्वस्थ रखने में मदद करता है ।

वजन कम करने में सहायक – शहद वजन घटाने में सहायक होता है । यदि आप सुबह सुबह खाली पेट गर्म पानी के साथ शहद का सेवन करते है तो मोटापा कम करने में सहायक होता है ।

स्किन केअर के लिए लाभदायक – शहद ( Honey ) सुंदरता बढ़ाने में कारगर साबित होता है । यह रूखी सूखी त्वचा निखार लाता है । शहद में ऐसे अनेको गुण है जो आपकी त्वचा में नमी बनाए रखता है । वही मुह पर कील मुहासे दूर करने में सहायक होता है । इसी प्रकार बालो को स्वस्थ रखने में भी उपयोगी होता है । 

असली शहद की पहचान कैसे करें ? 

आजकल बाजार में मिलावटी पदार्थों की भरमार है । हर चीज में मिलावट हो रही है ऐसे में असली शहद की पहचान करने के कुछ तरीके बताए जा रहे है जैसे –

गरम पानी से – असली शहद की पहचान गरम पानी से करने का सबसे बढिया तरिका है  इनके लिये काच की गिलास में गरम पानी भर ले और एक चम्मच शहद डालें । अगर यह पानी में घुल जाये तो समझ लीजिए कि शहद में मिलावट है।

आग में जलने लगेगा – असली शहद की आग से  जांच हो सकती है । इसके लिये एक मोमबत्ती जलाकर और लकडी पर रूई लपेटकर उस पर शहद लगा लें   फिर इस शहद लगी रुई को आंच पर रखे । अगर जलने में समय लेती हैं तो शहद में पानी की मिलावट हो सकती है ।

पानी – सिरका से करे टेस्ट – कांच की गिलास / कटोरी में 1 बडा चम्मच शहद 2-3 बूंद सिरका और थोडा सा पानी डालकर मिला लें । 2-3 मिनट देखिये अगर इसमें से झाग निकलने लगे तो शहद में मिलावट है ।

पढ़े – पतंजलि मर्दाना ताकत की दवा । 21 कमजोरी की आयुर्वेदिक दवा

शहद सेवन के कुछ खास नियम –

शहद का उपयोग करने के खास नियम है जिनके अनुसार यदि आप सेवन करे तो आपके लिए फायदेमंद हो सकता हैं । तो चलिए जानते हैं –

अदरक का रस व शहद चाटने से श्वास कष्ट, खांसी में आराम मिलता हैं ।

प्याज के रस के साथ शहद मिला देने से फेफडे और गले में जमा कफ निकल जाता है । हिचकी एवं  वमन में लाभ पहुचता हैं ।

गर्म पानी के साथ खाली पेट सेवन करने से मोटापा कम करता है ।

निम्बू के साथ शहद मिलाकर लेप करने से त्वचा की नमी बनाए रखता है ।

यह बवासीर के लिए भी बहुत लाभदायक है ।

पढ़े – नामर्दी की दवा जड़ी बूटी । नामर्द को मर्द बनाने की 7 देसी दवाए

शहद खाने से होने वाले नुकसान –

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हर चीज़ के दो पहलु होते है । उसी प्रकार शहद के जहा फायदे है वही अधिक मात्रा मे सेवन करने से कुछ नुकसान भी नजर आ सकते हैं जैसे –

शहद में ग्लुकोज से अधिक फ्रक्टोज होता है ।

पचाने में समस्या होती है ।

शहद गरम करके ना खाये ।

इससे शरीर में पित्त बढता है ।

शहद को किसी भी तरह के मीट के साथ न खाये ।

शहद का इस्तेमाल करने से आपके छोटी आंत पर असर हो सकता है ।

शहद से कमजोरी हो सकती है ।

शहद का अधिक सेवन से पेट में सुजन, दस्त जैसी समस्या हो सकती है । शहद खाने से इंशुलीन बढता है ।

गर्भवती महिला एवं छोटे बच्चे इसे खाने से परहेज करें ।

शहद को अधिक मात्रा में नहीं खाना चाहिए ।

पढ़े – बेस्ट 9 महिलाओं के लिए टॉनिक Patanjali, आयुर्वेदिक

अंतिम शब्द – शहद एक नेचुरल तत्वों से बना एक मिठा खाद्य पदार्थ है । इनका उपयोग सही तरीके से करने पर फायदा होता हैं । हालाँकि इनका उपयोग कई कार्यो मे किया जाता है । वही आज कल मार्केट मे बनावटी शहद भी उपलब्ध है । इसलिए सोच समझकर उपयोग करें ।

About Gudala Balaji

मै जी.बालाजी Global Health Tricks का संस्थापक हुँ । हम एक भावुक स्वतंत्र लेखक और ब्लॉगर है । जो हमेशा पाठकों को प्रेरित करने वाले शब्दों को बुनने के लिए समर्पित हूं। लेखन के प्रति मेरा प्रेम विभिन्न विषयों तक फैला हुआ है, जिसमें स्वास्थ्य से जुड़ी रोचक व बहुमूल्य जानकारी पर ध्यान केंद्रित किया गया है। एक शब्दकार के रूप में, आकर्षक और जानकारीपूर्ण ब्लॉग पोस्ट लिखने का उद्देश्य ज्ञानवर्धन और मनोरंजन करना है। जटिल अवधारणाओं को सुलभ सामग्री में अनुवाद करने की क्षमता के साथ, हम ब्लॉगिंग की दुनिया में रचनात्मकता और विशेषज्ञता का एक अनूठा मिश्रण लाने का प्रयास कर रहे है।

View all posts by Gudala Balaji →