ब्रैस्ट बढ़ाने की दवा हिमालय । 5 स्तन बढ़ाने की टेबलेट एवं क्रीम

Breast badhane ki dawa himalaya

ब्रैस्ट बढ़ाने की दवा – अगर आप Breast ( स्तन ) बढ़ाना चाहती हैं तो आप केवल आयुर्वेदिक हिमालय की दवा का प्रयोग करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है । क्योंकि इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है और जो काफी मददगार भी है । जबकि अन्य केमिकल मिश्रित प्रोडक्ट हमारे शरीर के छाती को बढ़ा तो सकते हैं लेकिन वह कुछ समय तक ही सुडौल रह सकते हैं । एक लंबे समय तक नहीं और उससे हमें साइड इफेक्ट होने का भी डर रहता है ।

आजकल कल कि लड़कियां मॉडलिंग में अपने ब्रेस्ट को बडा दिखाना चाहती है । जिससे शरीर सुडौल दिखता है । स्तन बढाने के लिए महंगे महंगे उत्पादनों का प्रयोग करने लगी हैं । छाती बढ़ाने के लिए Himalaya Medicine काफी अच्छे परिणाम दे सकती हैं तो चलिए जानते है – ब्रैस्ट बढ़ाने की दवा हिमालय के बारे में – Breast badhane ki dawa himalaya.

पढ़े – जल्दी मुक्ति के लिए हिमालय की दवा ।

स्तन छोटे रहने के कारण ।

स्तन छोटे रहने के पीछे कई कारण हो सकते है । एक्सपर्ट के अनुसार महिलाओं के ब्रैस्ट शरीर में एस्ट्रोजन के कारण बढ़ते है । कभी कभी महिलाओं के शरीर में टेस्टोस्टेरोन के बढ़ जाने से स्तन का बढना रुक जाता है । छोटे बूस्ट होने का यही मुख्य कारण हैं । इसके अलावा भी कई कारण हैं जैसे –

  • हारमोंस का असंतुलन
  • खाने में पोषक तत्वों कि कमी
  • अधिक तनाव
  • जरुर से ज्यादा वजन का कम होना
  • थायराइड कि समस्या
  • अनुवांशिक रूप से छोटे स्तन ।

पढ़े – बैधनाथ कंपनी की दवा Shighrapatan

ब्रैस्ट बढ़ाने की दवा हिमालय । Breast badhane ki dawa himalaya.

यूं तो बहुत सारी दवाई ब्रेस्ट बढ़ाने की है लेकिन हम हिमालय की दवाओं पर विशेष ध्यान दें। क्योंकि वह काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। यह दवा विभिन्न प्रकार की आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से तैयार होती हैं ।

  • ब्रूस्ट हिमोग्लोबिन – शरीर में आरबीसी को बढ़ाता है जो विशेष रूप से महिलाओं के हिमोग्लोबिन का स्तर बनाये रखता और खून की कमी को दूर करता है ।
  • इम्यूनिटी बूस्टर – विटामिन सी कोशिकाओं को हानिकारक अणुओं से बचाता है जिसे मुक्त कणों के नाम से जाना जाता है ।

इम्यूनिटी बूस्टर आयरन, हीमोग्लोबिन को बढ़ाता है, तथा टुटी हुई कोशिकाओ, ऊतकों व अंगों को ऑक्सीजन प्रदान करता है । हमारे शरीर को बीमारियों से लड़ने की शक्ति देता है ।

हिमालयन ऑगेंनिक्स चेलेटेड टेबलेट

ये ‌टेबलेट एक न्यूट्रिशनल सप्लीमेंट है । ये टेबलेट हमे आयरन, विटामिन सी, बी12, जिंक और फोलिक एसिड तथा हीमोग्लोबिन के बढाता है । जिससेे हमारे बूस्ट को बढने कि शक्ति मिलती हैं । ये टेबलेट हमे टेन्शन से एकाग्रता, ऊर्जा, रक्त निर्माण में सहायक होता है । ये -120 शाकाहारी है।

इस टेबलेट का सेवन दिन में एक बार गुनगुने पानी के साथ सेवन करना चाहिए । ये टेबलेट खाना खाने से पहले या बाद में कभी भी ले सकते हैं । ये टेबलेट रोगी आयु व उसके रोग के आधार पे दी जाती है । ध्यान रखें कि अनुशासित खुराक का सेवन करना लाभकारी होता है ।

पढ़े – एलोवेरा से ब्रैस्ट कैसे बढ़ाएं । Aloevara for breast growing in hindi.

ब्रैस्ट बढ़ाने की दवा हिमालय अश्वगंधा टेबलेट | Himalaya Ashwagandha Tablet.

अश्वगंधा नामक जड़ी बूटियों से बनी टेबलेट शरीर के कई रोगों का निदान करती है । यह दवा चूर्ण और कैप्सूल तथा टेबलेट के रूप में मार्केट में आसानी से मिल जाती है कई लोगों की तो अश्वगंधा लाइलाज टेबलेट है । अश्वगंधा में मौजूद ऑक्सीडेंट आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है । हमे सर्दी जुकाम जैसी बीमारी से भी लड़ने की शक्ति प्रदान करता है । अश्वगंधा हमारे वाइट ब्लड सेल्स और रेड ब्लड सेल्स दोनों को बढ़ाने का काम करता है, साथ ही साथ हमारे शरीर की कमजोर कोशिकाओं को स्ट्रांग बनाने में मदद कहता है ।
एक सुडौल बूस्ट को कसाव व सौन्दर्य प्रदान करता है ।

इससे नींद अच्छी आतीं है, रोगी तनाव मुक्त रहता है । अश्वगंधा 30 से 35 वर्ष की उम्र में झुर्रियां पड़ने का हमारी स्त्री और स्तन के ढीली त्वचा को कसाव लाने के लिए लाभदायक है । अश्वगंधा की तासीर ठंडी होती है इसीलिए इसकी अधिक मात्रा नुकसानदायक हो सकती है । इस टेबलेट का अधिक मात्रा में प्रयोग करने से बुखार, थकान, दर्द की शिकायत हो सकती है मोटापा भी बढ़ सकता है । दवा के अधिक सेवन से नींद ज्यादा आती है कभी-कभी लोग अभी दोस्त से सोते ही रह जाते हैं । इसीलिए डॉक्टर के बताए अनुसार दवा का सेवन करें, अपनी मर्जी से नही ले ।

ब्रैस्ट बढ़ाने की दवा हिमालय शतावरी टेबलेट | Himalaya Shatavari Tablet.

शतावरी एक औषधि का नाम है जोकि हिमालय क्षेत्रों में पाई जाने वाली, जड़ी बूटी है । शतावरी 1 से 2 मीटर लंबी पोषक तत्वों से भरपूर होती है । जो कि महिलाओं के प्रजनन के लिए एक टॉनिक है। जो हमारे पाचन तंत्र को स्वस्थ बनाए रखती है । हमारे शरीर के साथ साथ स्तनों के कसाव को भी मजबूत बनाती और सुंदर दर्शाती है ।

इनके बारे पूरी जानकारी हमारे पिछले लेख हिमालय शतावरी टेबलेट के फायदे में पढ़ चुके हैं । इनका नियमित रूप से सेवन करने पर अनेक प्रकार के रोगों से मुक्ति मिलती है । वही महिलाओं के लिए कारगर औषधि है । इनका सेवन करने से न केवल स्तन सुंदर एवं सुडौल होंगे बल्कि स्तनपान कराने वाली माताओ में दूध की बढ़ोतरी होती है । इनका सेवन अनुशासित खुराक के रूप में करें ।

स्तन बढ़ाने की टेबलेट – शिवालिक हर्बल ब्रेस्ट फुल कैप्सूल

यह एक कैप्सूल हैं इसका सेवन से स्तन सुडौल और सुन्दर दिखते है । ये दवा शरीर में कसाव का काम करतीं हैं । जो स्तन पूरी तरह से परिपक्व नहीं हुए हैं। ये बूस्ट के करीबी लिगामेंट स्तर को मजबूती देतीं हैं । ये दवा ब्रेस्ट की सबसे अच्छी व प्राकृतिक जड़ी बूटियों से बनी हुई है जो बूस्ट की साईज को 2कप तक बढ़ा सकती है । इस कैप्सूल का सेवन ब्रेस्ट वर्धन, सैगिंग लोच के लिए किया जाता है ।

ये महिलाओं के लिए रामबाण ओषधी माना गया है । इस कैप्सूल का सेवन अधिकतम 3 माह या वैध की सलाह से कर सकते हैं । इनका सेवन करने से लटके हुए ब्रैस्ट को कसाव प्रदान करतीं हैं । स्तन, मॉंसपेशियों के टोन को मजबूत बनाती है ।

इन कैप्सूल नियमित रूप से सेवन करने से विटामिन व प्रोटीन के साथ ही स्तन के आहार देतीं हैं। यह कम डिब्रिस सन ऑफ बर्थ लाइन को ऊपर उठाने में सर्वश्रेष्ठ है सभी परफेक्ट शेप देने में बेस्ट को टोन अप करती है । इस कैप्सूल से कोई साइड इफेक्ट्स नहीं है। फिर भी अनुशासित खुराक ही सेवन करें ।

फिगर बढ़ाने की क्रीम – ब्रेस्ट एनलार्जमेंट क्रीम

यह क्रीम प्राकृतिक जड़ी बूटियों के अर्कै अर्थात रस और फाइटोएस्ट्रोजेंन होता है, जो हमारे शरीर में एस्ट्रोजेन हार्मोन को बढ़ाता है । क्योंकि इसमें, हार्मोन, बैलेंसर एंटीऑक्सीडेंट के साथ कई वनस्पति जड़ी बूटियों की शक्तिशाली अर्क भी शामिल किए जाते हैं । जो हमारे स्तन में बसा उत्तको अर्थात ब्रेस्ट टिश्यू को विकसित करते हैं । स्क्रीन का असर हमारे स्तन के चारों ओर वसा कोशिकाओं की एक परत के रुप में एकत्रित कर देते हैं ।

पढ़े – बेस्ट 9 महिलाओं के लिए टॉनिक Patanjali, आयुर्वेदिक

फिगर बढ़ाने के लिए क्या खाएं ?

जहां तक हो सके आप दवाओं से दूर रहें । कुछ घरेलू नुस्खे अपना करके अपने स्तन को बड़ा कर सकते हैं । जिससे हमारे शरीर कोई नुकसान और ना कोई साइड इफेक्ट होगा । बहुत ज्यादा जरूरी हो तो आप डॉक्टर की सलाह से ही ब्रेस्ट बढ़ाने की टेबलेट ले । अपने मन से किसी भी प्रोडक्ट को देख करके ना ले । आज कल लड़कियां मॉडर्न गर्ल बनने के चक्कर में बूस्ट बढ़ाना चाहतीं हैं । ब्रेस्ट बढ़ाने के लिए दोस्तों हमें कुछ फ्रूट का सेवन करना फायदेमंद होता है जैसे –

  • बीज खाएं,
  • सोया प्रोडक्ट्स,
  • समुंद्री फ्रूड्स खाएं,
  • मेथी दाना का सेवन करें, ( पढ़े – मेथी खाने के फायदे नुक्सान )
  • लीन मांस खाएं,
  • दूध पिएं आदि ।

इन भोज्य पदार्थों को अपनी डाइट में शामिल करके अपने फिगर को बढ़ा सकते हैं । ब्रेस्ट का छोटा होना कई कारण है से हो सकता है लेकिन विशेष रूप से हार्मोन असंतुलन महिलाओं के शरीर में अधिक टेस्टोस्टेरोन का पैदा होना स्तनों को बढ़ने से रोकता है । टेस्टोस्टेरोन को कम करने के लिए हमे सब्जी, फल, साबुत अनाज, जौ ब्राऊन राइस और जई खाने से ब्रेस्ट के आकार को बढाने में मदद करते हैं ।

छोटे स्तनों को बड़ा कैसे करें Gharelu Upay.

लेडीज छाती को बढ़ाने के लिए अपने घर पर ही बिना किसी दवाई से प्रयास कर सकते है । जैसे

  • स्तन बढ़ाने के लिए रोज एक्सरसाइजिंग सही तरीके से कसरत करने से बड़े ब्रेस्ट में सहायता मिलती है ।
  • ब्रेस्ट को पुश अप करना अर्थात स्तन को ऊपर नीचे करने से स्तन के पेक्टोरल मसल्स को मजबूत करने मे मदद मिलती हैं ।
  • क्रंचेस हमारे स्तन को सुडौल बढ़ाता है और सुंदर दिखने में सहायता प्रदान करता है
  • दूध रोजाना दूध पीने से शरीर में थोड़ा मोटापा बढ़ता है जिससे हमारे बूस्ट में भी परिवर्तन आता है
  • केला से हमें कैल्शियम प्राप्त होता है जो हमारे शरीर को सुंदर व स्तन बडे बनाने में सहायता करता है ।

अंतिम शब्द – ब्रैस्ट बढ़ाने की दवा हिमालय में आपने कई दवाओं के बारे में जाना लेकिन इनका उपयोग करने से पहले एक बार डॉक्टर से परामर्श अवश्य करें । इनके अलावा आप खानपान में भी बदलाव करें । यदि अनुवासिकता के कारण स्तन छोटे रह गए हैं तो उसे बड़ा होने में समय लग सकता हैं ।। शिवा सिंहल आबूरोड ।।

Share