किडनी की बीमारी के 10 संकेत

किडनी की बीमारी के 10 संकेत

किडनी यह एक बहुत ही अहम अंग है । हमारे शरीर का, यह हमारे शरीर में बहुत कार्यों में योगदान देता है । किडनी का आकार सेम जैसा होता है। यह हर व्यक्ति के शरीर में दो पाई जाती हैं अगर व्यक्ति की एक किडनी खराब हो भी जाए तो वह दूसरी किडनी से अपना जीवन बिता सकता है, इसके कई सारे महत्वपूर्ण कार्य होते हैं । यह आपके खून को साफ करने में मदद करती है अगर किडनी ठीक से काम नहीं करें तो आपको परेशानी हो सकती है। 

 

आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देंगे की अगर आपको किडनी की बीमारी है तो आपको क्या लक्षण दिखाई दे सकते हैं आज हम आपको किडनी की बीमारी के 10 संकेत बताने जा रहे हैं, जिससे आप यह पता कर सकते हैं की कही आप इनमें से किसी एक लक्षण को या सभी लक्षणों को महसूस तो नहीं कर रहे हैं। 

पढ़े – गोरा होने की क्रीम पतंजलि – सबसे अच्छी 5 आयुर्वेदिक क्रीम

किडनी का काम : 

किडनी हमारे शरीर में पसलियों के नीचे की साइड पाई जाती है यह पेट की तरफ नहीं बल्कि पीठ की तरफ स्थित होती है चलिए अब इसके कार्य के बारे में जानते हैं – 

किडनी का सबसे पहले काम तो यही है कि यह हमारे शरीर से खराब पदार्थों को बाहर निकलती है । यह हमारे खून को साफ करती है और उसमें मौजूद खराब पदार्थों को पेशाब के जरिए बाहर निकाल देती है। 

किडनी की बदौलत ही खून में पानी, नमक, सोडियम, कैल्शियम और फास्फोरस आदि खनिज का संतुलन बनाए रखा जाता है। 

किडनी से कुछ हार्मोंस निकलते हैं जो की रक्तचाप को नियंत्रित करने में मदद करते हैं। 

किडनी में एक ऐसे हार्मोन का उत्पादन होता है जिससे रेड ब्लड सेल्स बनने में मदद मिलती है।

पढ़े – सरसो के तेल से बच्चे को गोरा करने का तरीका – फायदे ओर नुकसान

किडनी खराब होने का क्या मतलब है ? 

बहुत से लोगों को यह नहीं पता होता है कि आखिर किडनी खराब होने का क्या मतलब होता है ? तो हम आपको बता दें अगर आपकी किडनी सही से काम नहीं कर रही है तो आपको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है । अगर आप इसका सही समय पर इलाज न करवाए तो आपकी किडनी हमेशा के लिए खराब हो सकती है और किडनी खराब होने पर व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है।

पढ़े – गोरा होने के 10 बेस्ट फेसवाश – Face wash for oily skin.

किडनी की बीमारी के 10 संकेत : 

बहुत से लोगों को अपनी किडनी की बीमारी के बारे में जानकारी बहुत देर में पता चलती है । और जिन लोगों को काफी समय से यह दिक्कत है उन्हें भी कम ही चांसेस है । इस बीमारी के बारे में पता होने की लोगों इस बीमारी के संकेत समझ नहीं पाते हैं । इसी कारण आज हम आपके लिए किडनी की बीमारी के 10 संकेत लेकर आए हैं चलिए जानते हैं – 

किडनी खराब होने से व्यक्ति को थकान महसूस होती है । इसके साथ ही व्यक्ति हर समय कमजोरी महसूस करता है और किसी भी एक जगह ध्यान नहीं लगा पाता। किडनी की बीमारी हो जाने के कारण लोगों को एनीमिया रोग हो जाता है जिससे उन्हें थकान और कमजोरी होने लगती है।

किडनी हमारे शरीर से बेकार पदार्थों को बाहर निकलने का काम करती है इसके साथ ही वह हमारे खून में मिनरल्स की सही मात्रा को बनाए रखती है । अगर किडनी ऐसा ना करें तो यह किडनी खराब होने का एक लक्षण होता है जिससे व्यक्ति की त्वचा सूखी हो जाती है और उसमें खुजली होने लगती है। 

किडनी खराब होने का एक बहुत ही बड़ा संकेत है । नींद पूरी न होना किडनी खराब होने से रक्त के साफ होने की प्रक्रिया सही प्रकार से नहीं होती है जिससे शरीर में खराब पदार्थ जमा होते रहते हैं । ऐसा होने से व्यक्ति को नींद नहीं आती है। 

अगर व्यक्ति की किडनी में कोई परेशानी है तो उसे बार-बार पेशाब लगती है । ऐसा होने का कारण यह है की गुर्दों की छन्नी खराब हो गई है जिससे इंसान को बार-बार पेशाब लगती है।

जिस व्यक्ति की किडनी में परेशानी है या उसकी किडनी खराब है तो उसके ब्लड की फिल्ट्रेशन प्रोसेस सही से नहीं हो पाती है जिस कारण उसकी पेशाब में खून आने लगता है। 

अगर व्यक्ति की पेशाब में बहुत अधिक मात्रा में बुलबुले या झाग उत्पन्न हो रहे है तो यह किडनी खराब होने का एक लक्षण है । पेशाब में अत्यधिक झाग होना यह दर्शाता है की पेशाब में प्रोटीन निकल रहा है। 

जिस व्यक्ति की किडनी खराब हो जाती है । उसकी पेशाब में प्रोटीन बढ़ जाता है और जब शरीर में प्रोटीन कम होता है तो इससे आंखों पर बुरा असर पड़ता है और आंखों के आसपास सूजन आने लगती है। 

जिस व्यक्ति की किडनी खराब होती है उसे बहुत कम भूख लगती है या लगती ही नहीं है, किडनी जब काम कम करती है । तब व्यक्ति के शरीर में बेकार पदार्थ की मात्रा बढ़ जाती है जिससे उसकी भूख मर जाती है 

किडनी खराब होने पर मांसपेशियों में ऐंठन महसूस होने लगती है।

जिस व्यक्ति की किडनी में दिक्कत होती है उसके पैरों तथा टखनों में सूजन बढ़ने लगती है जिससे वह काफी तकलीफ में रहता है। 

पढ़े – औजार मोटा करने की दवा घरेलु उपाय – लंबा करने के 7 नुस्खे

किडनी की बीमारी होने के क्या कारण है ? 

अगर आप चाहते हैं कि आपको किडनी से जुड़ी बीमारी ना हो तो आपको इस बीमारी के कारण जान लेने चाहिए जिससे आप ऐसी गलतियों को करने से बच सके – 

बहुत से लोगों को अन्य बीमारियां होती है । जिससे उनकी किडनी खराब हो जाती है जैसे की लोगों को किडनी में गांठ हो जाती है जिससे उनकी किडनी खराब होने के चांसेस बढ़ जाते हैं । बहुत से लोगों का किडनी के भाग में ग्लोमरूली खराब हो जाता है जिससे उनकी किडनी खराब होने की चांसेस बढ़ जाते हैं जिन व्यक्तियों को दिल की बीमारी होती है । उनकी भी किडनी खराब होने के चांसेस बढ़ जाते हैं।

बहुत से व्यक्तियों की जीवनशैली बहुत खराब होती है वह बहुत कम पानी पीते हैं या धूम्रपान करते हैं तो उससे उनकी किडनी खराब होने के चांसेस बढ़ जाते हैं । बहुत से लोग जो बहुत ही लंबे समय से दर्द से मुक्ति पाने के लिए दवाई लेते हैं या खाने में बहुत अधिक नमक का सेवन करते हैं उनकी भी किडनी खराब होने के चांसेस बढ़ जाती हैं।

 

अंतिम शब्द – आज के इस आर्टिकल में हमने आपको किडनी खराब होने के 10 संकट के बारे में बताया है इसके साथ ही हमने आपको किडनी खराब होने के कारण और किडनी के कार्य से भी अवगत कराया है, अगर आप एक स्वस्थ जीवन शैली चाहते हैं और आप चाहते हैं कि आपकी किडनी में कोई दिक्कत ना आए तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें और इन बातो पर अमल करे। और ऐसे ही और स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करें।

 

About Gudala Balaji

मै जी.बालाजी Global Health Tricks का संस्थापक हुँ । हम एक भावुक स्वतंत्र लेखक और ब्लॉगर है । जो हमेशा पाठकों को प्रेरित करने वाले शब्दों को बुनने के लिए समर्पित हूं। लेखन के प्रति मेरा प्रेम विभिन्न विषयों तक फैला हुआ है, जिसमें स्वास्थ्य से जुड़ी रोचक व बहुमूल्य जानकारी पर ध्यान केंद्रित किया गया है। एक शब्दकार के रूप में, आकर्षक और जानकारीपूर्ण ब्लॉग पोस्ट लिखने का उद्देश्य ज्ञानवर्धन और मनोरंजन करना है। जटिल अवधारणाओं को सुलभ सामग्री में अनुवाद करने की क्षमता के साथ, हम ब्लॉगिंग की दुनिया में रचनात्मकता और विशेषज्ञता का एक अनूठा मिश्रण लाने का प्रयास कर रहे है।

View all posts by Gudala Balaji →