
Junk food side effects in hindi. वर्तमान की भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास इतना समय नहीं है कि वो आराम से घर का खाना खाएं । पति पत्नी दोनों नौकरी या जॉब करने की वजह से घर का खाना बनाने का समय नहीं होता है । जिससे वह घर में या तो नौकर रखते हैं या फिर बाहर ही खाना खाना पसंद करते हैं । इन बाहर के खाने में जंक फूड या फ़ास्ट फ़ूड अधिक use करते है जो स्वादिष्ट होता है ।
वही आज के दौर में रेडीमेड खाने का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है । इन रेडीमेड खाने में ज्यादातर नमकीन मसालेदार भोजन होता है जैसे समोसे, पकोड़े, नमकीन, कुरकुरे वगैरह वगैरह । जन्मदिन की पार्टी में अधिकतर junk food का इस्तेमाल किया जाता है जैसे केक, चॉकलेट एवं कुछ खट्टा मीठा आदि । लेकिन junk food side effects से बेखबर शान से उपयोग करते है ।
लेकिन जब इन Junk food का ज्यादा सेवन करते है तो Junk food side effects यानी आपको नुकसान पहुंचा सकते है । आपको बीमार कर सकते है जैसे एसिडिटी, अस्थमा, अपचन आदि तो तो जानते हैं जंक फ़ूड क्या होता है –
Also Read
◆ फेफड़ों को स्वस्थ कैसे रखे । healthy lungs tips in hindi.
◆ स्वस्थ रहने के आसान टिप्स । Healthy living tips in hindi.
जंक फूड क्या है ? What is junk food –
जंक फूड वह फूड होता है, जो अच्छी सेहत के लिए नहीं अपने स्वाद के लिए लोग खाना पसंद करते हैं । लोग अपनी जीभ के चटकारे को यानी स्वाद का आनंद लेने के लिए खाते हैं । यह बाहर रेस्तरां और दुकानों में आसानी से उपलब्ध होते हैं । आवश्यकता से अधिक खाने से शरीर को नुकसानदेह ( Junk food side effects ) साबित होते हैं । इसमें नमकीन, चिप्स, कुरकुरे समोसे, पकोड़े आदि जैसी चीजें आती है । यह मसालों से बनी हुई होती है । जिसे खाने से कोलेस्ट्रॉल और मोटापा बढ़ता है । जिसमें पोषण न के बराबर होता है।
फास्टफूड और जंक फूड में क्या अंतर है ? What is the difference between fast food and Junk food –
जंक फूड वह फूड है, जो स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं होता । जबकि फास्ट फूड है जो जल्दी उपलब्ध हो जाता है । चिप्स, कुरकुरे के पैकेट जंक फूड की श्रेणी में आते हैं । तो बर्गर, पिज़्ज़ा आदि फास्ट फूड की श्रेणी में आते हैं । इसमें हम यह समझते हैं कि में जो सेहत के लिए हानिकारक ( junk food side effects ) है जिसे जंग किया जाता है, वह जंग फूड है । फास्ट फूड वह फूड है, जो जंग कर जल्दी खाने के लिए बना लिया जाता है । उन्हें फास्टफूड कहते हैं ।
दोनों भी स्वास्थ्य के लिए अच्छे नहीं है । यह खाने से कोलेस्ट्रॉल और मोटापे की समस्या तो बनती है और भी अन्य रोग जुड़ जाते हैं । फास्ट फूड रेस्टोरेंट में तुरंत बनाने वाले खाने के पदार्थ । फास्टफूड खाने की पहले से तैयारी कर तुरंत गरमा गरम परोसा जाता है । फास्ट फूड खाने में प्रयोग की जाने वाली सामग्री टीन के डिब्बों में बंद होती है । जिसका जरूरत पर इस्तेमाल किया जाता है । जैसे कि बर्गर सॉस, पिज़्ज़ा सॉस, कटी हुई सब्जियां आदि ।
यह एक जगह बड़ी तादाद में बनता है और अलग-अलग शॉप में बेचा जाता है । इसे खाने को एक या छह महिने पहले बनाया होता है । जो प्रिजर्व करके रखा जाता है । इन खानो को खाने के लिए विशेष प्रकार के केमिकल का प्रयोग किया जाता है, जिसमें विटामिन की कमी और कार्बोहाइड्रेड की अधिक मात्रा में होती है । जिससे हमारी सेहत खराब हो जाती है । जंकफूड हो या फास्टफूड हो दोनों भी सेहत के लिए हानिकारक है ।
जंक फूड में क्या क्या आते है । Junk food list in hindi –
Junk food में नमकीन एवं मसाले से भरपूर वह भोजन होते है जिनका उपयोग हम रेडीमेड खाने के रूप में मार्केट से खरीदते है । इनका उपयोग राह चलते कर लेते है । जिनके junk food side effects होते है तो चलिए जानते है जंक फूड में क्या क्या आते है –
• चॉकलेट ( Choclet )
• नमकीन ( Namkeen )
• चिप्स ( Chips )
• कुरकुरे ( Kurkure )
• डोसा ( Dosa )
• पकोड़े ( Pakore )
• पाव-भाजी ( Paw Bhaji )
• बर्गर ( Burger )
• ब्रेड्स ( Braids )
• कटलेट ( Cutlet )
• पेटिस ( Patties )
• पिज़्ज़ा ( Pizza )
• कैंडीज ( Candies )
• स्प्रिंग रोल ( Spring Roll )
• हॉटडॉग ( Hotdog )
• सोडा ( Soda )
• चाऊमीन ( Chowmein )
• अनियन रिंग्स ( Onion Rings )
• सैंडविच ( Sandwich
• फ्रेंच फ्राइज ( French Fries )
• फ्राइड चिकन ( Fried Chicken )
• पानी पूरी ( Pani Puri )
• समोसे ( Samose )
• चाट ( Chat )
• डोनट्स ( Donuts )
• मोमोस ( Momos )
जंक फूड एवं युवा पीढ़ी । Junk food vs younger generation –
आधुनिक दौर में Junk food side effects से बेखबर युवा पीढ़ी तेजी से जंक फूड की ओर अग्रसर हो रही है । आजकल बर्थडे पार्टी एवं छोटे छोटे समारोह में मेहमानों के लिए रेडीमेड खाने का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है । वही मार्केट में समोसे एवं पकोड़े की दुकान पर युवा वर्ग की भीड़ ही भीड़ नजर आती है ।
भारत में मुंबई जैसे शहरों में पावभाजी एवं वड़ा पाव सबसे सस्ता एवं लोकप्रिय खाने में से एक है । या यू कहे कि सबसे ज्यादा बिकने वाला भोजन है । अमेरिका जैसे देशों में पिज़्ज़ा बर्गर जैसे जंक फूड को बड़े आनन्द के साथ खाया जाता है । आज का युवा वर्ग जंक फूड के दुष्परिणाम ( Junk food side effects ) की परवाह किए वगैरह इनका अधिक से अधिक सेवन कर रहा है ।

जंक फूड खाने से क्या होता है । side effects of junk food –
आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोगों को खाना खाने को समय नहीं है । इसलिए वे जंक फूड और फास्टफू की तरफ ज्यादा भागते हैं । जिसका उनके शरीर पर यानी सेहत पर गहरा असर पड़ता है । ज्यादा मात्रा में जंकफूड या फास्ट फूड खाने से कई तरह के रोगों का सामना करना पड़ता है । जैसे हृदय रोग, डायबिटीज, पेट में दर्द, मोटापा आदि । इनके जैसी ओर कई खतरनाक बीमारी हमारे शरीर में पनपने लगती है । तो जानते हैं junk food ke nuksan यानी Junk food side effects in hindi |
◆ पाचन शक्ति को नुकसान –
अनेक प्रकार के पेय पदार्थों के साथ जंकफूड़ या फास्ट फूड खाने से हमारी पाचन शक्ति कमजोर होती है । आयुर्वेद का मानना है कि सभी बीमारियों की जड़ हमारा पेट है । अगर आप अपने पेट को हेल्दी रखोगे तो हमारा भी स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । आप जो भी खाओगे वह पचेगा लेकिन जंक फूड को अधिक मात्रा से सेवन करने से हमारी पाचन क्रिया पर बुरा प्रभाव पड़ता है । जिसमें आप कुछ भी खाओगे वह डाइजेस्ट नहीं होगा और अगर खाना पचेगा नहीं तो बीमारियां होने का खतरा भी उतना ही बढ़ जाएगा । जो हमारी शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को junk food side effects ही करेगा ।
जंक फूड से वजन बढ़ना |
बाजार में मिलने वाले जंकफूड निरंतर यानि रोजाना खाने से मोटापे का कारण भी बढ़ जाता है । कैलोरी अधिक मात्रा में होने के कारण शरीर का वजन बढ़ता है । दूसरी और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी निर्माण होने लगती है । इसलिए दोनों भी फूड कम खाएं ज्यादा सेवन से पाचन शक्ति कमजोर होती है और मोटापा शुरू हो जाता है । बीमारियां बढ़ने लगती है । जो रेडीमेड खाने यानी Junk food side effects हैं ।
◆ जंक फूड से मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव –
Junk food side effects में ज्यादा मात्रा मे जंक फूड खाने से हमारे हार्मोंस इन बैलेंस होने लगते हैं । हमारी सोचने समझने और सीखने की क्षमता कम होने लगती है । हमारी भावनाओं पर बुरा असर पड़ता है।
◆ जंक फूड से मधुमेह का खतरा –
आजकल बहुत से लोग मधुमेह का शिकार होने लगे हैं । यह बीमारी से बड़े बुजुर्ग में न होकर आजकल बच्चों में भी दिखाई दे रही है । जिसका कारण है हमारा गलत खानपान यानी फास्ट फ़ूड व जंक फूड का खाना । दुनिया भर में बहुत से बच्चों को टाइप 2 मधुमेह वाली बीमारी होने लगी है । जिसका कारण junk food side effects है ।
◆ जंक फूड से हृदय रोग का खतरा –
Junk food side effects के रूप में पिज़्ज़ा, बर्गर, फ्राइस, आलू की चिप्स आदि के अंदर सोडियम की मात्रा अधिक होती है । जो दिल के लिए बहुत हानिकारक है । इसके अलावा इसमें कार्बोहाइड्रेट ज्यादा होने से पाचन क्रिया कमजोर हो जाती हैं । फाइबर युक्त भोजन की हमें जरूरत है । ज्यादा कार्बोहाइड्रेट युक्त पदार्थ खाने से हमारे शरीर का रक्त प्रवाह ठीक नहीं होता । इन दोनों से दिल की बीमारी ही नहीं कैंसर जैसी घातक बीमारी होने का खतरा है । इसलिए इन चीजों से जितना हो सके खाने से बचना चाहिए ।
◆ जंक फूड खाने से सिरदर्द या माइग्रेन की समस्या –
यदि आप लगातार जंक फूड खाते हैं, तो आप सिर दर्द या माइग्रेन जैसी बीमारी का शिकार हो सकते हैं । क्योंकि जंक फूड के अंदर नाइट्रेट और नाइट्राइट मौजूद होते हैं । जिससे सिर दर्द या माइग्रेन की समस्या बढ़ने लगती है।
◆ जंक फूड सांस लेने की समस्या –
जंक फूड के अधिक सेवन से मोटापा बढ़ता है । मोटापा अधिक बढ़ने से सांस लेने की समस्या बढ़ती है । यह इस खाने का सबसे बड़ा Junk food side effects है ।
Junk food side effects in hindi.
◆ जंक फूड खाने से थकावट महसूस होना –
शरीर में आवश्यक पोषक तत्व जैसे प्रोटीन कार्बोहाइड्रेट की कमी से फास्ट फूड या जंकफूड आपकी ऊर्जा के स्तर को कम कर देता है । जिसकी वजह से आप अपने आपको थका हुआ महसूस करते हैं । और आलस भी ज्यादा आने लगता है । आपके जीवन शैली पर बहुत गहरा असर junk food side effects हो सकता है।
◆ जंक फूड खाने से तनाव का कारण –
जंक फूड फास्ट फूड खाने से डिप्रेशन का कारण बन सकता है । बढ़ती उम्र में बच्चों के अंदर कई बायलॉजी बदलाव आने लगते हैं । जंकफूड में वसा और कैलोरी की मात्रा अधिक होती है । जिससे उसके अधिक सेवन से बच्चे डिप्रेशन यानी तनाव का शिकार बन सकते हैं ।
◆ जंक फूड खाने से हड्डियों की कमजोरी –
जंक फूड के अधिक सेवन से शरीर की हड्डियां कमजोर हो जाती है । रक्त का संचालन ठिक न होने से रक्त शर्करा का स्तर बढ़ जाता है और आगे चलकर मधुमेह का कारण बन जाता है । ज्यादा रक्तशर्करा होने से हड्डियां कमजोर होने लगती है । शरीर के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव ( Junk food side effects )पड़ने लगता है । इसलिए दोनों फूड कम खाना चाहिए ।
जंक फूड खाने से शरीर में विटामिन की कमी –
शरीर को स्वस्थ रखने के लिए कैल्शियम, विटामिन ए, सी, डी और बी जैसे पोषक तत्व का होना बहुत जरूरी है । लेकिन फास्टफूड और जंकफूड में विटामिन की कमी पाई जाती है । विटामिन की कमी के कारण विभिन्न बीमारियों के शिकार हो सकते हैं । इसलिए वही चीज खानी चाहिए जो हमारे शरीर में भरपूर मात्रा में विटामिन और खनिज पदार्थ प्रदान करें ।
◆ जंकफूड खाने से प्रजनन प्रणाली होती है प्रभावित –
जंक फूड से शरीर में कई तरह के स्वास्थ्य समस्याओं के साथ साथ आपकी प्रजनन प्रणाली पर भी गहरा असर पड़ता है । क्योंकि जंकफूड के हानिकारक पदार्थों से हमारे शरीर के हार्मोन प्रभावित होते हैं, जो हमारी प्रजनन समस्या संबंधी समस्या बढ़ा सकते हैं। यानी junk food side effects हो सकते है ।
जंक फूड खाने से होने वाली बीमारियां । diseases caused by junk food –
Junk food का अधिक खाने से हमारे शरीर में अनेकों बीमारियां पाव पसारने लगती है । क्योंकि junk food चटपटे, नमकीन एवं मसालेदार होते है । जिसमें कार्बोहाइड्रेट, वसा अधिक मात्रा में पाया जाता है जो हमारे शरीर के लिए नुकसानदायक होता है । इनसे मोटापा, अस्थमा, अपचन, गैस, एसिडिटी, हार्ट अटैक, हाई ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर जैसी कई बीमारियों के पनपने के चांस बढ़ जाते है । यह Junk food side effects है ।
उम्मीद करते है आजका टॉपिक Junk food side effects in hindi आपको पसंद आया होगा । आप अपने विचार कमेंट बॉक्स में लिखे ।। अल्पीता बासा ।।