जल्दी मुक्ति के लिए हिमालय दवा – 7 आयुर्वेदिक दवा himalaya

Jaldi mukti ke liye himalaya ki dawa.

जल्दी मुक्ति के लिए हिमालय दवा ( Jaldi mukti ke liye himalaya ki dawa. ) जल्दी मुक्ति की प्रॉब्लम आजकल तेजी से बढ़ रही है । असल मे गलत खानपान एवं हेल्थ केयर के वगैरह यह समस्या ज्यादा बढ़ रही है । जल्दी मुक्ति का मतलब फिज़िकल रिलेशन बनाने के दौरान स्पर्म 1 से 2 मिनट की अवधि में निकल जाता है । कुछ लोगों में डालते ही गिर जाता है की प्रॉब्लम होती है ।

चिकित्सा की भाषा इसे शीघ्रपतन या शीघ्र स्खलन ( Premature ejaculation ) भी कहा जाता है । लेकिन यह कोई बड़ी बीमारी या रोग नहीं है बल्कि एक प्रॉब्लम है जो फिज़िकल रिलेशन बनाने के दौरान होती है । इस प्रॉब्लम की वजह से शारिरिक कई लोगों को मानसिक रूप से परेशानी उठानी पड़ती है । एक शोध के अनुसार दुनियाभर के लगभग 30 से 40 फीसदी पुरुषों में पाई जाती है । इस जल्दी मुक्ति ( शीघ्रपतन ) को रोकने के लिए उचित खानपान एवं दवाओं की आवश्यकता होती है । तो चलिए जानते – जल्दी मुक्ति के बारे में – Jaldi mukti ke liye himalaya ki dawa.

पढ़े – ईडी बूस्टर कैप्सूल । ED booster capsule uses in hindi.

जल्दी मुक्ति के कारण । Shighrapatan kyo hota hai.

बदलते हुए वक्त ने न केवल हमारी संस्कृति बल्कि खानपान को भी बदलकर रख दिया है । जिससे अनेको बीमारियों ने पाव पसार रही हैं । वही व्यवस्थित जीवनशैली ने आग में घी जैसा कार्य किया है । शीघ्र पतन की समस्या भी इनमें से एक है । एक्सपर्ट के अनुसार शीघ्र स्खलन ( जल्दी मुक्ति ) के अनुसार निम्न कारण हो सकते है –

  • अत्यधिक तनाव
  • अति उत्तेजना
  • शारिरिक कमजोरी
  • अश्लीलता

किसी तरह की गम्भीर बीमारी जैसे हार्ट अटैक, उच्च कोलेस्ट्रॉल, उच्च रक्तचाप एवं डाइबिटीज की बीमारी के कारण जल्दी मुक्ति की समस्या होती हैं ।

पढ़े – अश्वशक्ति पाउडर के फायदे नुकसान । Ashwashakti powder ke fayde.

जल्दी मुक्ति के लिए हिमालय दवा ।

शीघ्रपतन की दवा के रूप में अनेकों ब्रांड मार्केट में उपलब्ध है । उनमें से हिमालय नामक ब्रांड भी एक है । इनकी दवाएं काफी इफेक्टिव मानी जाती है । शीघ्रपतन या शीघ्रस्खलन के रामबाण इलाज के रूप में विभिन्न प्रकार की आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों को चिकित्सा पद्धति से उपयोग किया जाता है । तो चलिए जानते है – जल्दी मुक्ति के लिए हिमालय की दवा के बारे में –

जल्दी मुक्ति के लिए हिमालय की दवा । Himalaya Cofido tablet.

जल्दी मुक्ति के लिए हिमालय कोंफिड़ो टैबलेट एक रामबाण दवा है । यह विभिन्न प्रकार की आयुर्वेदिक औषधियों द्वारा निर्मित होती है । जो लैंगिक प्रॉब्लम के लिए उपयोगी होती है । कामेच्छा की कमी, जल्दी झड़ना एवं शीघ्रपतन जैसी प्राइवेट प्रॉब्लम के इलाज के रूप में इनका उपयोग किया जाता है ।

हिमालय कॉफिडो टेबलेट का उपयोग नियमित रूप से अधिकतम 3 माह तक सेवन करना लाभकारी होता है । इन टेबलेट को डॉक्टर की सलाह से या सुबह शाम एक – एक टेबलेट सेवन कर सकते हैं । अधिक खुराक लेने से इनके साइड इफेक्ट्स हो सकते है ।

पढ़े – इज़ोल टॉनिक के फायदे । Eazol health tonic uses in hindi.

जल्दी मुक्ति के लिए हिमालय दवा । Himalaya Ashwagandha tablet.

हिमालय ब्रांड की यह अश्वगंधा टेबलेट शारीरिक दुर्बलता दूर करने के लिए उपयोगी हैं । इसमे उपस्थित अश्वगंधा सफेद रक्त कोशिकाओं ( WBC ) के लिए उपयोगी होता है । यह रोग प्रतिरोधी क्षमता को बढ़ाता है । इस मौजूद अश्वगंधा आपकी नींद पैर्टन को निरन्तर बनाये रखता है । एक्सपर्ट के अनुसार अश्वगंधा अधिक कोर्टिसोल स्राव को कंट्रोल करता है ।

इसी गुणों के आधार पर यह टेबलेट न केवल शारीरिक दुर्बलता दूर करके थकान एवं कमजोरी दूर करने में सहायक है । एक वयस्क व्यक्ति इनका सेवन सुबह शाम या डॉक्टर के परामर्श के अनुसार कर सकता है ।

Himalaya Herbal Gokshura tablet. | हिमालय हर्बल गोक्षुरा टेबलेट – शीघ्रपतन की दवा

गोक्षुर आयुर्वेद की सबसे प्रभावशाली जड़ी बूटियों में से एक है । इस जड़ी बूटी का उपयोग यौन दुर्बलता के लिए किया जाता है । हिमालय हर्बल गोक्षुरा टेबलेट में शत प्रतिशत गोक्षुरा अर्क से तैयार की जाती हैं । यह स्तम्भ दोष या नपुंसकता या नामर्द को मर्द बनाने वाली रामबाण दवा में से एक है ।

इस टेबलेट का उपयोग डॉक्टर से परामर्श के उपरांत ही करना चाहिए अन्यथा नुकसानदेह हो सकती है । इसी प्रकार प्रेग्नेंसी एवं स्तनपान के दौरान इनका सेवन करने से परहेज करें । क्योंकि इनके प्रत्येक टेबलेट/ कैप्सूल में 250mg का गोक्षुरादि अर्क पाया जाता है । इनकी अधिक डोज़ लेना भी नुकसानदेह हो सकता है ।

पढ़े – डालते ही गिर जाता हैं घरेलू उपाय । 2 घण्टे तक पानी नहीं निकलेगा

Himalaya Tentex Forte Tablet. हिमालय टेंटेक्स फोर्ट टैबलेट – शीघ्रपतन की दवा –

यह टेबलेट पुरुषों में कामोत्तेजना बढ़ाने वाली हिमालय दवा है । टेंटेक्स फोर्ट टैबलेट यौन क्रिया को बेहतर बनाने के लिए यौन विकारो की दूर करती हैं । यह लिंग के ऊतकों को मजबूत करने के साथ साथ नसों की कमजोरी को दूर करने में सहायक होती हैं । यह टेस्टोस्टेरोन लेवल को बेहतर बनाकर नपुंसकता जैसे रोगों के लिए भी लाभकारी दवा है ।

इस टेबलेट की खुराक ज्यादातर फिज़िकल स्थिति पर निर्भर करती हैं लेकिन सामान्य रूप से 3 से 4 सप्ताह तक सुबह शाम एक एक टेबलेट सेवन कर सकते है । उसके बाद रोजाना एक टेबलेट की खुराक लेना उचित है । इनकी ओवरडोज नुकसान पहुंचा सकती हैं । इनके नुकसान नींद की कमी, बीपी, चक्कर आना जैसे हो सकते है ।

Himalaya हिमकोलिन जेल – शीघ्रपतन की दवा हिमालय –

यह हिमालय द्वारा निर्मित लिंग मसाज जेल हैं । इसमे अनेक प्रकार की आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों जैसे जातिफलम, करपासा, लवंगा, ताजा, मुकुलका, जातिपात्री, ज्योतिष्माती, लतखस्तुरी, निर्गंडी एवं बठदा आदि के मिश्रण से तैयार की जाती हैं । जो सेक्स क्षमता को बेहतर बनाता है । यह लिंग की नसों को उत्तेजित करने में मददगार होता है ।

इनका उपयोग फिज़िकल रिलेशन बनाने के करीब 20 मिनट पहले लिंग पर 1 से 2 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें । यह पेनिस की नसों को आराम देकर उनमें खोई हुई शक्ति को पुनः लौटाता हैं । इनके पैकेट पर पूरी जानकारी को पढ़कर इस्तेमाल करें ।

हिमालय speman । Himalaya Speman Tablet. शीघ्रस्खलन की दवा –

हिमालय कंपनी द्वारा निर्मित बेहतरीन आयुर्वेदिक दवा है । इनका उपयोग विभिन्न प्रकार के यौन विकारो जैसे शुक्राणुओं की कमी, कामेच्छा की कमी, नपुंसकता के लिए किया जाता है । यह पुरुषों के लिए रामबाण औषधि है । इसमें आयुर्वेदिक औषधियों जैसे कौच, कोकिलक्षा, गोखरू आदि से तैयार की जाती हैं ।

इनकी खुराक लिंग, आयु के आधार पर अलग अलग हो सकती हैं । सामान्य रूप से एक वयस्क व्यक्ति दिन 2 बार सुबह शाम एक एक टेबलेट सेवन कर सकता है । इस दवा की अवधि अधिकतम 6 माह या डॉक्टर की सलाह के अनुसार ले सकते है ।

जल्दी मुक्ति समस्या के लिए आयुर्वेदिक दवा Himalaya.

आयुर्वेद में जल्दी मुक्ति की समस्या का रामबाण इलाज हैं । आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के अनुसार मरीज़ को कुछ आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का सेवन करने के हेतु दी जाती हैं जो इस प्रकार है –

  1. जातिफल – यह एक आयुर्वेदिक तीखी जड़ी बूटी हैं । इनके तेल में हवा से उड़ने वाले एवं न उड़ने वाले दोनों ही तत्व पाए जाते है । इनका उपयोग कफ वात के साथ साथ अतिसार एवं शुक्रघात नामक रोगों के लिए उपयोग किया जाता हैं ।
  2. एरंड – यह वात रोग के लिए रामबाण औषधि है । यह मूत्राशय एवं प्रजजन प्रणाली के सुधार का कार्य करती हैं । यह शीघ्रपतन, मूत्राशय में पथरी, पीलिया एवं कब्ज के इलाज के लिए लाभकारी है । महिलाओं में मासिक धर्म चक्र को बढ़ाती है ।
  3. शतावरी – आयुर्वेद के अनुसार यह कामोउत्तेजक गुणों से भरपूर होती हैं । यह प्रजजन से सम्बंधित समस्याओ के लिए रामबाण औषधि के रूप में कार्य करती हैं । यह लिकोरिया, नपुंसकता, बाझपन के साथ साथ यौन विकारो को दूर करने में सहायक होती है । यह खून साफ करने में उपयोगी औषधि है ।
  4. ब्राह्मी – आयुर्वेद के अनुसार यह प्रजजन एवं पाचन क्षमता बढ़ाने की रामबाण औषधि है । यह नसों के विकार को दूर करती है । यह गठिया, आंत्र विकार, स्किन प्रॉब्लम, शीघ्र स्खलन, लिवर एवं तंत्रिका विकारो को दूर करने के लिए लाभकारी औषधि है । इनका सेवन चूर्ण, अर्क एवं काढ़े के रूप में कर सकते है ।

शीघ्रस्खलन के आयुर्वेदिक दवा Himalaya.

नरसिम्हा चूर्ण – शीघ्रपतन या जल्दी मुक्ति की दवा के रूप में नरसिम्हा चूर्ण एक रामबाण औषधि है । इसे शतावरी, पिपली, चित्रक की जड़, गोक्षुरादि, सौठ, शहद, चीनी, गुडूची एवं तिल जैसी कई आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों के मिश्रण से तैयार किया जाता है । यह चूर्ण शीघ्र स्खलन एवं यौन विकारो को दूर करता है ।

वानरी कल्प – यह विभिन्न प्रकार की औषधियों जैसे कौंच, चीनी, गाय का दूध व घी से बनाया जाता है । इसमें उपस्थित तत्व उत्तेजना, नपुंसकता, पेनिस की नसों की कमजोरी को दूर करता हैं । वही जल्दी मुक्ति या शीघ्रपतन की प्रॉब्लम से राहत मिलती है ।

पढ़े – जिसका खड़ा नहीं होता उसकी दवा ।

अंतिम शब्द – आज के लेख में जल्दी मुक्ति के लिए हिमालय की दवा के रूप में बताई गई औषधियों व दवाओं का सेवन चिकित्सा दिशा निर्देश के अनुसार सेवन करें । अधिक तर दवाएं मार्केट पैकेट के रूप में उपलब्ध हो जाएगी । जिस सेवन करने की विधि के बारे में बताया गया है । किसी प्रकार साइड इफेक्ट्स होने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श करें ।

About Gudala Balaji

मै जी.बालाजी Global Health Tricks का संस्थापक हुँ । हम एक भावुक स्वतंत्र लेखक और ब्लॉगर है । जो हमेशा पाठकों को प्रेरित करने वाले शब्दों को बुनने के लिए समर्पित हूं। लेखन के प्रति मेरा प्रेम विभिन्न विषयों तक फैला हुआ है, जिसमें स्वास्थ्य से जुड़ी रोचक व बहुमूल्य जानकारी पर ध्यान केंद्रित किया गया है। एक शब्दकार के रूप में, आकर्षक और जानकारीपूर्ण ब्लॉग पोस्ट लिखने का उद्देश्य ज्ञानवर्धन और मनोरंजन करना है। जटिल अवधारणाओं को सुलभ सामग्री में अनुवाद करने की क्षमता के साथ, हम ब्लॉगिंग की दुनिया में रचनात्मकता और विशेषज्ञता का एक अनूठा मिश्रण लाने का प्रयास कर रहे है।

View all posts by Gudala Balaji →