टाइमिंग बढ़ाने की देसी दवा | Timing badhane ki desi dawa.

Timing badhane ki desi dawa.

टाइमिंग बढ़ाने की देसी दवा । Timing badhane ki desi dawa. आजकल फिज़िकल रिलेशन के दौरान अधिक समय तक साथी के साथ बिस्तर पर टिकना मुश्किल हो रहा है । यानी टाइम कम होती जा रही हैं जिनका असर पति पत्नी के रिश्तों पर पड़ता है ।

हालांकि यह कोई बड़ी वजह नहीं है । उम्र के साथ टाइमिंग कम होना स्वभाविक हैं। आज के दौर में गलत खानपान एवं व्यस्तम कार्यशैली के कारण शारीरिक दुर्बलता जन्म लेती है । शीघ्र स्खलन की प्रॉब्लम की वजह से टाइम कम होती है । आज के लेख में टाइम बढ़ाने के लिए देसी उपाय के बारे में बताने जा रहे है जिसे आप अपने घर पर ही रहकर कर सकते है तो चलिए जानते है – टाइमिंग बढ़ाने की देसी दवा –

पढ़े – डालते ही गिर जाता हैं घरेलू उपाय । 2 घण्टे पानी नहीं निकलेगा

टाइमिंग बढ़ाने की देसी दवा । Timing badhane ki desi dawa.

बदलती हुई परिस्थितियों में पुरुषों के लिए अधिक समय तक बिस्तर पर टिकना काफी मुश्किल हो रहा है । ऐसे में अपने पार्टनर को सच्चा सुख नहीं दे पाती हैं । अपनी जीवन संगिनि की इच्छा ज्यो की त्यों रह जाती है । आधुनिक युग मे सुख की चाहत सबको होती हैं । पर फिज़िकल रिलेशन का सुख प्राप्त करना को प्यारा है । पुरुषों की कोई बात नहीं पर टाइमिंग के अभाव में महिलाएं को नुकसान होता हैं ।

ऐसे में पुरूष विभिन्न प्रकार की दवाओं का सेवन करने को मजबूर हो जाते है । जिनका तुरंत फायदा तो होता है लेकिन बाद उसके बाद कुछ नुकसान भी होते हैं । आज हम उन आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों के बारे में बताने जा रहे है जिनके कोई साइड इफेक्ट्स नहीं है । मज़े की बात यह है कि इन जड़ी बूटियों का सेवन घर पर कर सकते है तो चलिए जानते है – टाइमिंग बढ़ाने की देसी दवा के बारे मे –

पढ़े – 1 घण्टे तक करने के उपाय । 1 ghante tak karne ke upay.

गाय का शुद्ध देसी घी – टाइमिंग बढ़ाने की देसी दवा –

सनातन परंपरा में गाय के देसी घी को महत्वपूर्ण स्थान दिया है । यह निरोगी होने के साथ साथ बलवर्धक एवं वीर्यवर्धक औषधि के रूप में कार्य करता है । एक्सपर्ट के अनुसार गाय के घी में कार्बोहाइड्रेट एवं विटामिन नामक तत्व पाए जाते है । गाय के घी को नियमित रूप से सेवन करने पर कई फायदे होते है ।

गाय के घी का सेवन कई प्रकार से सेवन कर सकते है जैसे चूरमा बनाकर, हलवा बनाकर या दूध के साथ सुबह सुबह खाली पेट सेवन कर सकते है । दूध के साथ सेवन करने से न केवल हड्डियां मजबूत होती हैं बल्कि वीर्य गाढ़ा होता है । यह शारिरिक दुर्बलता दूर करके हष्टपुष्ट बनाने में कारगर औषधि है ।

उड़द दाल – टाइमिंग बढ़ाने की देसी दवा –

उड़द की दाल हमारी रोजमर्रा उपयोग करने की दालो में से एक हैं । हम नित्यप्रति दालों का उपयोग रशोई में किसी न किसी करते है । ये बात अलग है कि उड़द दाल का उपयोग बहुत कम लोग करते हैं क्योंकि इनके मजबूत पाचन शक्ति की जरूरत होती है । नहीं तो गैस व कब्ज की प्रॉब्लम हो सकती है ।

आयुर्वेद ने इसे धातरोग विनाशक माना है । यह दाल वीर्यवर्धक औषधि के रूप में कार्य करती हैं जिसे आप लम्बी पारी खेल सकते है । टाइमिंग बढ़ाने के लिए इनका सेवन सब्जी बनाकर या रेशिपी अथवा लड्डू बनाकर सेवन कर सकते है । ध्यान रखें कि इनका सेवन सुबह के समय करें ।

पढ़े – जिनका खड़ा नहीं होता उसकी दवा ।

टाइमिंग बढ़ाने की दवा – छुहारे

यह एक सूखा फल है जो विभिन्न प्रकार के पोषक तत्वों जैसे फाइबर, विटामिन, पौटेशियम, जिंक आदि से भरपूर होता है । इनका सेवन करने से न केवल शारीरिक कमजोरी दूर होती हैं बल्कि लैंगिक प्रॉब्लम भी दूर होती हैं । इनका नियमित रूप से सेवन करने पर शीघ्र स्खलन, खड़ा न होना जैसी गुप्त रोगों के लिए लाभदायक है ।

एक्सपर्ट के अनुसार इसमे एंटीऑक्सीडेंट नामक तत्व भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है जिसे रोग प्रतिरोधी क्षमता में इजाफा होता है । यह लिवर एवं कैंसर जैसे रोगों के लिए लाभदायक होता है । सामान्य रूप से इनका सेवन सुबह शाम किया जा सकता है ।

पढ़े – सिल्डेनाफिल के फायदे । Sildenafil tablet uses in hindi.

टाइमिंग बढ़ाने की देसी दवा – अखरोट

अखरोट एक हेल्थी नट्स फ़ूड माना जाता है । जिसमे एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन एवं मिनरल्स के रूप में कई प्रकार के पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं । इनका सेवन करने से बॉडी को ताकत एवं एनर्जी मिलती है । यह सेक्शुअल हेल्थ को बेहतर बनाने के लिए कारगर औषधि के रूप में कार्य करता है। इसमें आर्जिनिन भरपूर मात्रा में होता है। जो आपकी टाइमिंग तय करता है।

जब रतिक्रिया के दौरान उत्तेजना बढ़ती है तो आपके माइंड के न्यूरोट्रांसमीटर जेनेटिकल टिश्यू को संदेश भेजता है । और वही से ब्लड वेसल्स का विस्तार होता है । जिससे नाइट्रिक ऑक्साइड रिलीज़ करता है । औऱ अधिक टाइमिंग के लिए नाइट्रिक ऑक्साइड की आवश्यकता होती है । अखरोट इस तत्व के लिए जानी जाती है । इनका उपयोग करने से न केवल टाइमिंग बढ़ेगी बल्कि आपकी संभोग शक्ति में वृद्धि होगी ।

Timing badhane ki desi dawa. जिंक

पुरुषों में लैंगिक क्षमता की कमी का मतलब आपकी बॉडी में विटामिन एवं मिनरल्स की कमी एक कारण हो सकता है । ऐसे में जिंक से भरपूर खाद्य पदार्थ उपयोगी हो सकते है । इन खाद्य पदार्थ में काजू, मूंगफली का तेल, तिल का तेल एवं लीन मीट मुख्य हैं । जो यौन विकार दूर करने में सहायक होते हैं ।

एक्सपर्ट के अनुसार यह सेक्सवर्धक होने के साथ साथ बॉडी को एनर्जी प्रदान करते है । यह टेस्टोस्टेरोन हार्मोन के लेवल को बढ़ाते हैं । यह नपुंसकता के लिए भी उपयोगी हैं । बॉडी बिल्डर सप्पलीमेंट में भी जिंक की मात्रा पाई जाती है । ध्यान रखें कि जिंक का सेवन अधिक मात्रा में न करें ।

टाइमिंग बढ़ाने की दवा – अश्वगंधा

टाइमिंग बढ़ाने की देसी दवा के रूप में अश्वगंधा एक आयुर्वेदिक औषधि के रूप में कार्य करता है । इतना ही नहीं यह सेक्सवर्धक औषधियों के रूप जाना जाता है । यह पुरुषों एवं महिलाओं के लिए भी लाभकारी औषधि है । पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन का लेवल बनाने के लिए कार्य करता है । इनका उपयोग शीघ्र स्खलन एवं अन्य यौन रोगों के उपचार के लिए किया जाता हैं ।

मार्केट में अश्वगंधा से निर्मित अनेक प्रकार की दवाएं उपलब्ध हैं जैसे अश्वगंधा पाउडर, अश्वगंधा कैप्सूल, अश्वगंधा चूर्ण आदि । जो सेक्स प्रॉब्लम के लिए रामबाण औषधि है । यह स्पर्म काउंट के लिए भी कारगर है । इसके अलावा मधुमेह एवं तनाव दूर करने के लिए भी लाभकारी है ।

शिलाजीत से टाइमिंग बढ़ाने के उपाय –

आयुर्वेद के अनुसार यह एक विभिन्न प्रकार के रोगों के लिए लाभदायक औषधि है । यह काले रंग का पत्थर जैसे चिपचिपा सा पदार्थ होता है जो हिमालय की गोद मे पाया जाता है । इनका सेवन न केवल लैंगिक प्रॉब्लम के लिए उपयोगी हैं बल्कि पेट की प्रॉब्लम के लिए लाभदायक होता है । इनका सेवन करने से बॉडी में ताकत व एनर्जी बढ़ती है ।

शिलाजीत पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन को बढ़ाने का कार्य करता है । इतना ही वीर्य वर्धक के लिए रामबाण औषधि है । इनका सेवन दूध के साथ किया जा सकता है । इनके अलावा मार्केट में विभिन्न ब्रांडो के शिलाजीत कैप्सूल के रुप में आसानी से उपलब्ध हो जायेगा ।

टाइमिंग बढ़ाने के उपाय – त्रिफला –

त्रिफला एक प्रकार की आयुर्वेदिक औषधि है । इनका उपयोग पेट की प्रॉब्लम जैसे गैस, कब्ज, एसिडिटी के अलावा वजन घटाने के लिए किया जाता हैं । लेकिन यह शारीरिक कमजोरी को दूर करने के लिए भी जानी जाती है । विशेष रूप से लैंगिक क्षमता में भी वृद्धि करता है । क्योंकि जब पेट की प्रॉब्लम ठीक हो जाती है तो सारी समस्या स्वत् समाप्त हो जाती है ।

एक्सपर्ट के अनुसार त्रिफला पेट को साफ रखता है । जिससे चयापचय भी आसानी से होता है । यह शरीर में नई ऊर्जा का संचार करता है । नियमित रूप से इसे सेवन करने पर टाइमिंग को बढाने में सहायक होता है । यह मार्केट में चूर्ण के रूप में उपलब्ध है जिनका सेवन गुनगुने पानी या दूध अथवा शहद के साथ सुबह शाम कर सकते है ।

सफेद मूसली से टाइम बढ़ाने के उपाय –

यह एक प्रकार की आयुर्वेदिक जड़ी बूटी हैं । आयुर्वेद ने इसे संभोग शक्ति बढ़ाने की रामबाण औषधि माना है । इनका सेवन करने से बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन कंट्रोल में होता है । यह बॉडी में ताकत एवं एनर्जी का संचार करता है । यह प्राकृतिक जड़ी बूटी है जो प्रजजन अंगों को मजबूत करती हैं । पुरुषों में होने वाले लैंगिक विकार जैसे शीघ्रपतन, लिंग खड़ा न होना, नसों की कमजोरी दूर करने में रामबाण औषधि है ।

मार्केट में विभिन्न ब्रांडो के नाम से कैप्सूल एवं पाउडर के रूप में उपलब्ध है । लेकिन इसे दूध के साथ से तेजी से अपना असर डालती है । यह नपुंसकता एवं शुक्राणुओं की कमी को दूर करता है ।

पढ़े – अश्वशक्ति पाउडर के फायदे । Ashwashakti powder ke fayde.

कौच के बिज से टाइमिंग बढ़ाने के घरेलु उपाय –

आयुर्वेद के अनुसार यौन क्षमता के लिए कौच के बिज एक रामबाण औषधि के रूप में कार्य करता है । विशेषकर पुरुषों में होने वाली प्रॉब्लम जैसे शीघ्रपतन, नपुंसकता, वीर्य का पतलापन, पेनिस की नसों की कमजोरी एवं बचपन की गलतियों के कारण कमजोरी दूर करने के उपयोगी होती हैं ।

इनका उपयोग चिकित्सा सलाह के अनुसार किया जा सकता । यह टाइमिंग बढ़ाने की देसी दवा के रूप में रामबाण औषधि है । इसके अलावा आयुर्वेद के अनुसार गोखरू, शतावरी, मुलेठी जैसी अनेको जड़ी बूटियां हैं जो आपकी सेक्सुअल लाइफ को मजबूत करती हैं ।

पढ़े – पत्थर जैसे सख्त खड़ा करने का प्राचीन फार्मूला ।

अंतिम शब्द – आज के लेख में टाइमिंग बढ़ाने की देसी दवा ( Timing badhane ki desi dawa. ) के रूप में बताई गई जड़ी बूटियों का सेवन डॉक्टर की सलाह से करें तो बेहतर परिणाम मिल सकते है । हालांकि आयुर्वेद किसी तरह के साइड इफेक्ट्स के बारे में नहीं बताता है । पर दिल की तसल्ली के लिए डॉक्टर के दिशा निर्देशों का पालन करे एवं बताई खुराक के अनुसार सेवन करे ।

Share

Leave a Comment