meftal spas tablet uses in hindi

meftal spas tablet uses in hindi

Meftal Spas Tablet डॉक्टर द्वारा दी जाने वाली एक दवा है यह दवा आपको मेडिकल स्टोर से भिन्न-भिन्न रूपों में प्राप्त होती है जैसे सिरप, ड्रिप, टैबलेट आदि। इस दवा की खुराक व्यक्ति की बीमारी, आयु और लिंग पर निश्चित है । मुख्य रूप से इस दवा का इस्तेमाल दर्द से राहत पाने के लिए किया जाता है ।

 यह दावा ओवर द काउंटर ज्यादा बिकती है । लगभग सभी घरों में इस दवा का उपयोग दर्द से राहत पाने के लिए किया जाता है । इस दवा के बारे में आज हम विस्तार से बात करेंगे अगर आपको Meftal spas tablet uses in hindi के बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो आज हमारे इस आर्टिकल को जरूर अंत तक पढ़े । आपके दिमाग में इस दवा से जुड़े जितने भी सवाल हैं । हम सभी का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे तो चलिए शुरू करते हैं।

पढ़े –leeford tablet uses in hindi

Meftal Spas Tablet uses in hindi:

यह एक तरह की एंटीस्पेज्मोडिक दवा है । इस दवा को डायसाइक्लोमीन और मेफिनेमिक एसिड के द्वारा बनाया गया है। इस दवा का इस्तेमाल महिलाएं पीरियड्स के दर्द से राहत पाने के लिए करती हैं।

इस दवा को लेने की फ्रीक्वेंसी व्यक्तियों पर निर्भर करती है प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक अलग फ्रीक्वेंसी है।

जिन लोगों को हल्का या मध्यम दर्द रहता है या उनको बुखार है जिससे शरीर में सूजन आ गई है और वह दर्द में है तो वह इस टैबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

जिन लोगों के गुर्दों में पथरी की समस्या है वह पथरी के दर्द से राहत पाने के लिए भी इस दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Meftal spas tablet के फायदे : 

अगर आप Meftal spas टेबलेट के फायदे जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दें इसके कई फायदे होते हैं तो चलिए इन्हें एक-एक करके जाना शुरू करते हैं – 

यह महिलाओं के पेट में हो रहे मासिक धर्म के दर्द को कम करने में सहायक है।

मेफ्टल एसपीएएस टेबलेट का इस्तेमाल करने से आपकी मांसपेशियों में हो रहे दर्द से आपको राहत मिलेगी यह मांसपेशियों में एसिटालकोलिन के उत्पाद को रोकता है जिससे आपको मांसपेशियों के दर्द से राहत मिलती है।

यह टैबलेट गाउट जैसी स्थिति में सूजन को रोक सकती है।

अगर आपके गुर्दों में पथरी है और आपको दर्द रहता है तो आप इस दवा का उपयोग कर सकते हैं।

पढ़े – चेहरा साफ़ करने के लिए कौनसा तेल लगाये 2024

Meftal Spas tablet के नुकसान : 

अगर आप meftal spas टैबलेट का उपयोग करते हैं तो आपको इसके कुछ नुकसान भी देखने को मिल सकते हैं जिन्हें हम आगे जानेंगे – 

इस दवा का सेवन करने के बाद आपको चक्कर आ सकता है आपकी आंखों के सामने धुंधलापन आ सकता है या आपको नींद आ सकती है।

इस दवा का सेवन करने से हो सकता है आपका पेट गड़बड़ हो जाए।

दवा का सेवन करने के बाद हो सकता है आपका मुंह शुष्क हो जाए।

टैबलेट का इस्तेमाल करने के बाद हो सकता है आपको कमजोरी महसूस होने लगे।

आपको इस दवा का सेवन करने के बाद घबराहट महसूस हो सकती है।

इस दवा का सेवन करने के बाद हो सकता है आपको कब्ज की समस्या हो जाए।

इस दवा का सेवन करने के बाद हो सकता है आपके कान बजने लगे।

पढ़े – ढीलापन की दवा पतंजलि – सख्त करने के लिए 5 आयुर्वेदिक दवा

Meftal spas tablet के गंभीर नुकसान :

ऊपर हमने आपको इस दवा से जुड़े कुछ मामूली नुकसानों से अवगत कराया था अब हम इस दवा की कुछ गंभीर नुकसानों के बारे में जानेंगे जिनका इस दवा का सेवन करने वाले व्यक्ति को पता होना चाहिए – 

आपकी आंखों के सामने अंधेरा छा सकता है।

आपका अचानक से वजन बढ़ सकता है।

आपको सांस लेते समय कठिनाई महसूस हो सकती है।

दवा के सेवन के बाद हो सकता है आपके पैरों में या ऐडियो में सूजन आ जाए।

आपको बुखार आ सकता है।

हो सकता है आपके छाले निकल आए।

आपकी स्किन पर लाल धब्बे आ सकते हैं।

हो सकता है आपकी पित्त उछल जाए।

हो सकता है आपके हाथ पैर पीले पड़ जाएं।

आपको सांस लेने में कठिनाई महसूस हो सकती है।

आपको चीजों को निगलने में दिक्कत हो सकती है।

आपके शरीर में शक्ति का अभाव हो सकता है।

आपको फ्लू हो सकता है।

आपकी पीठ में दर्द हो सकता है।

आपको उल्टी की अनुभूति हो सकती है।

आपकी भूख कम हो सकती है।

Meftal spas से जुड़ी चेतावनी : 

अगर आप इस दवा का उपयोग करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले कुछ चेतावनियों को जान लेना चाहिए जिससे आपको आगे दिक्कत ना हो तो चलिए जानते हैं चेतावनियों को – 

अगर आपको गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ब्लीडिंग है तो आप इस दवा का उपयोग बिलकुल भी ना करें।

अगर आपको दिल से जुड़ी बीमारी है तो आप इस दवा का उपयोग न करें।

अगर आपको दवा में उपयोग हुई सामग्री से एलर्जी है तो आप इस दवा का उपयोग बिलकुल भी ना करें।

अगर आपको लिवर की दिक्कत है तो भी आप इस दवा के उपयोग से दूर ही रहे।

अगर आप अपने मूत्र पथ में हो रही समस्या से पीड़ित है तो इस दवाई के उपयोग से बचें।

Meftal spas tablet लेते समय इनका पालन करे : 

अगर आप इस दवा का पूर्ण लाभ लेना चाहते हैं तो चिकित्सक के द्वारा निर्धारित समय पर ही इसका सेवन करें।

अगर आपका पेट खराब हो जाता है तो आप इस दवा के साथ एंटासिड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस दवा को 14 साल से कम उम्र के बच्चों और 65 वर्ष से अधिक उम्र के बूढ़ों को कम खुराक में दिया जाता है।

इस दवा की ओवरडोज ना ले और अगर आप ऐसा करते हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

और किसी दिन आपकी खुराक छूट जाती है तो उसके अगले दिन अपनी छूटी हुई खुराक को ना लें इससे आपको दिक्कत हो सकती है।

अगर आप इस  दवा का उपयोग कर रहे हैं तो आप मदिरा ना पिए इससे रक्तस्राव हो सकता है।

Meftal spas tablet से जुड़ी मुख्य बाते : 

जब आप इस दवा का सेवन कर रहे हैं तब आप शराब को ना पिए और अगर आप ऐसा करते हैं तो डॉक्टर से संपर्क करें।

गर्भवती महिलाएं इस दवा का उपयोग न करें और अगर वह ऐसा कर लेती हैं तो वह डॉक्टर संपर्क जरूर करें।

जो महिलाएं अपने बच्चों को स्तनपान कराती है । वह इसका इस्तेमाल न करें।

जिन व्यक्तियों को लीवर में प्रॉब्लम है वह इस दवा का उपयोग करने से बचें।

Meftal spas की कीमत : 

अगर आप इस दवा की कीमत जानना चाहते हैं तो आप अपने पास है कि मेडिकल स्टोर से संपर्क कर सकते हैं वहां आपको यह उचित दामों पर मिल जाएगी ।

इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि इस दवा का उपयोग करने से पहले योग्य डॉक्टर की सलाह ले । ताकि कोई नुकसान न हो ।

अंतिम शब्द –

आज हमने आपको meftal spas tablet uses in hindi के बारे में जानकारी दी है यह एक ऐसी दवा है जो पीरियड्स में होने वाले दर्द से महिलाओं को राहत देती है इसके साथ ही यह आपकी मांसपेशियों में भी राहत देती है इस दवा के कुछ साइड इफेक्ट भी होते हैं जो हमने आपको आज की इस पोस्ट में बताए हैं इसके साथ ही हमने आपको इस दवा को इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में बताया है और इस दवा को लेने से पहले आपको क्या सावधानी रखनी चाहिए इस बारे में भी हमने आपको पूरी जानकारी दी है।

 

About Gudala Balaji

मै जी.बालाजी Global Health Tricks का संस्थापक हुँ । हम एक भावुक स्वतंत्र लेखक और ब्लॉगर है । जो हमेशा पाठकों को प्रेरित करने वाले शब्दों को बुनने के लिए समर्पित हूं। लेखन के प्रति मेरा प्रेम विभिन्न विषयों तक फैला हुआ है, जिसमें स्वास्थ्य से जुड़ी रोचक व बहुमूल्य जानकारी पर ध्यान केंद्रित किया गया है। एक शब्दकार के रूप में, आकर्षक और जानकारीपूर्ण ब्लॉग पोस्ट लिखने का उद्देश्य ज्ञानवर्धन और मनोरंजन करना है। जटिल अवधारणाओं को सुलभ सामग्री में अनुवाद करने की क्षमता के साथ, हम ब्लॉगिंग की दुनिया में रचनात्मकता और विशेषज्ञता का एक अनूठा मिश्रण लाने का प्रयास कर रहे है।

View all posts by Gudala Balaji →