पुत्र प्राप्ति के लिए डेट कैसे निकाले – जाने तेजस्वी पुत्र प्राप्ति के उपाय 

putra prapti ke liye dat kaise karen.

पुत्र प्राप्ति के लिए डेट कैसे निकाले । पुत्र प्राप्ति के लिए दम्पति अनेक तरह के प्रयास करते है । जैसे डेट कैसे निकले, कृष्ण पक्ष में लड़का होगा या शुक्ल पक्ष मे इस विषय पर मंथन करते रहते हैं । हालांकि आजकल लड़के व लड़की मे फर्क नही होता है । मगर पुत्र की चाह सदियों पुरानी है । लेकिन जब संतान के रूप मे लड़किया अधिक हो जाती हैं तो लड़के की चाह अधिक बढ़ जाती हैं । यही कारण हैं कि वे पुत्र की चाह मे हजारों मिन्नते मांगते नजर आते हैं ।

यही कारण हैं कि पुत्र प्राप्ति के अनेको जतन मे डेट, कृष्ण पक्ष या शुक्ल पक्ष या कब सम्भोग करे जैसे विषय सामने आते हैं । आज के लेख में हम कुछ ऐसी रोचक जानकारी साझा करने जा रहे है । जो आपके उपयोगी हो सकती हैं । ये बात अलग हैं कि इतने जतन के बाद भी कोई गारंटी नहीं है कि आने वाली संतान लड़का ही हो । फिर इस क्रम में आगे बढ़ते है गरुड़ पुराण एवं मान्यताओं के अनुसार हम कुछ सामान्य जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास करते हैं तो चलिए जानते है –

पढ़े – पुत्र प्राप्ति के लिए नारियल बीज कब खाना चाहिए

गरुड़ पुराण के अनुसार पुत्र प्राप्ति के लिए गर्भधारण कब करें –

विज्ञान के अनुसार पुत्र प्राप्ति के लिए पुरुष के वीर्य मे Y गुणसूत्र एक्टिव होना जरूरी हैं । लेकिन Y शुक्राणु कब एक्टिव होते है । या वीर्यपात के दौरान Y गुणसूत्र कब पहले अंडे को निषेचित करते है इनका पता लगाना बहुत ही मुश्किल है । क्योंकि यह एक कुदरती प्रक्रिया है ।

हमारे धार्मिक शास्त्र गरुड़ पुराण के मुताबिक मासिक धर्म के बाद 2, 4, 6, 8, 10, 12, 14 व 16वे दिन यदि सम्भोग होता है । तो होने वाली संतान लड़का होने के चांस बढ़ जाते हैं । यह भी माना जाता हैं कि ओवुलेशन पीरियड्स के अंतिम दिन व उनके बाद Y शुक्राणु तेज होते हैं । वही शास्त्रों का मानना है की यदि अर्धरात्रि के पश्चात प्रथम पहर मे संभोग करने पर सुयोग्य व संस्कारी संतान होने की संभावना बढ़ जाती है ।

पढ़े – पुत्र प्राप्ति की देसी दवा – केवल लड़के के लिए आयुर्वेदिक उपाय

शुक्ल पक्ष में पुत्र प्राप्ति के लिए डेट कैसे निकाले –

यदि आप लड़के की चाहत रखते हैं । या यूँ कहे कि आप कोई जतन कर रहे है । तो डेट के लिए कुछ तरकीब अपना सकते है । हो सकता हैं ये उपाय आपके लिए लाभकारी हो सकते हैं । जो इस प्रकार से है –
पति पत्नी दोनो संभोग पूरे उत्साह के साथ करे एवं दोनो साथ साथ चरम आनंद प्राप्त करें ।

  1. यह संभोग ओवुलेशन पीरियड्स के बाद सम दिनों मे करे एवं रात्रिकाल मे समय निकले ।
  2. ओवुलेशन पीरियड्स के दौरान सहवास से पहले चावल के रस मे निम्बू निचोड़ कर पिये ।
  3. इस दौरान पुरुष का बाया व स्त्री का दाया स्वर चलना चाहिए ।
    संभोग के तुरंत बाद पेशाब न करे और कुछ देर तक लेते रहे ।

इन उपाय के बाद भी यदि आप गर्भ नहीं ठहरता है तो फिर से डेट निकले और प्रयास करें । साथ ही साथ डॉक्टर से भी परामर्श करें ।

पढ़े – मोर पंख से पुत्र प्राप्ति की दवाई एव 5 चमत्कारिक टोटके

शुक्ल पक्ष में पुत्र प्राप्ति के लिए डेट कैसे निकाले –

पुत्र प्राप्ति के लिए कुछ उपाय सदियों पुरानी आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति मे भी बताया गया है । आयुर्वेद के अनुसार मासिक धर्म की निवृति के बाद सम दिनों मे संभोग करने पुत्र प्राप्ति होने की सम्भवना रहती है । क्योकि इन दिनों मे Y गुण सूत्र सक्रिय रहता हैं । ध्यान रखे कि शुक्ल पक्ष का दिन हो । इस संभोग के बाद अगले पक्ष मे न करें ।

इन दिनों आचार विचार व आहार विहार पर भी नियत्रण रखना भी आवश्यक है। वही आपके दोनो के मन अति उत्साह रखना चाहिए । इस दिन चावल की खीर, दूध के साथ शतावरी चूर्ण एव सुबह मक्खन मिश्री, काली मिर्च मिलाकर कच्चा नारियल व सौफ खाना चाहिए । जिससे आपकी संतान स्वस्थ व सूडोल पैदा होगी ।

इनके अलावा असगंध 10g, गोरचन 30g, गंजपीपल 10g इन तीनो को पिसकर पीरियड्स के चौधे दिन की शुद्धि के बाद लगातार प्रयोग करे ।

पढ़े – जिनका खड़ा नही होता उनकी दवा

 सुंदर एव तेजस्वी पुत्र प्राप्ति के उपाय –

आज हर व्यक्ति चाहता हैं उनकी संतान तेजस्वी एव यशस्वी हो । लेकिन यह एक कुदरती प्रक्रिया है जो किसी के हाथ में नहीं है । यहां यह तर्क दिया जा सकता है । यदि सही समय पर गर्भाधान हो या सही समय स्त्री सहवास हो तभी तेजस्वी पुत्र रत्न की प्राप्ति होने की संभावना बढ़ सकती हैं । शास्त्रों का मत के अनुसार तेजस्वी संतान की प्राप्ति की प्रक्रिया ओवुलेशन पीरियड्स के आठवे दिन शुरु होती हैं ।

  • 8वे दिन संभोग करने पर संतान के रूप मे तेजस्वी पुत्र की प्राप्ति हो सकती हैं । यह पुत्र संयमी, परिश्रमिक एव सरल स्वभाव वाला उत्पन होगा ।
  • 9वे दिन से गर्भ ठहरने वाले गर्भ मे लड़की पैदा हो सकती हैं जो मेहनती, सरल व सादा जीवन वाली होती हैं ।
  • 10वे दिन के सहवास करने पर लक्ष्मीवान, धनवान एव विद्वान पुत्र की प्राप्ति हो सकती हैं ।
  • 11वे दिन स्त्री समागम करने से होने वाली संतान लड़की हो सकती हैं जो साक्षात् लक्ष्मी के रूप मे हो सकती हैं ।
  • 12वे दिन उत्साह के साथ किये गये संभोग से राजस्वी, तेजस्वी व ओजस्वी पुत्र की प्राप्ति हो सकती हैं जो सदैव विजयी जीवन व्यतीत करेगा ।
  • 13वे दिन से सहवास से धन लक्ष्मी, विजय लक्ष्मी के संयुक्त गुणों से समृद्ध पुत्री की प्राप्ति होने की संभावना रहती हैं ।
  • 14 वे दिन स्त्री मिलन से होने वाले गर्भाधान मे एक धर्मात्मा व पुण्यात्मा पुत्र रत्न की प्राप्ति होने की सम्भवना शत प्रतिशत तक हो सकती हैं ।

उपरोक्त जानकारी तभी सही परिणाम दे सकती हैं जब उक्त दिनों मे समागम करने से आपका गर्भ ठहर जाता हैं । और केवल संभोग लक्ष्य प्राप्ति के लिए किया गया हो । यदि आप शारीरिक सुख के लिए संभोग करते है तो संभव नहीं है ।

कृष्ण पक्ष में लड़का होता है या शुक्ल पक्ष में –

अब यहां एक सवाल सबसे अहम है कि लड़का शुक्ल पक्ष मे होता है या कृष्ण पक्ष में । तो इस सवाल के जबाब मे हम आगे बढ़ने का प्रयास करते हैं । इस बारे में रिसर्च करने पर यह बात सामने आई है कि पक्ष कोई मायने नहीं रखता । अगर यहां मायने रखता हैं तो सिर्फ सम या विषम ।

यानी सम रात्रि मे यदि समागम होता है तो गर्भ ठहरने की स्थिति में लड़का हो सकता हैं । इसी प्रकार विषम रात्रिकाल मे गर्भ ठहरने पर होने वाली संभावित संतान लड़की हो सकती हैं ।
कही कही भर्मित करने वाली पोस्ट सामने आती हैं कि शुक्ल पक्ष में लड़के की प्राप्ति होने की संभावना रहती हैं । लेकिन ऐसा कुछ नहीं है ।

अंतिम शब्द – आज के लेख मे पुत्र प्राप्ति के लिए डेट कैसे निकले ? मे दी गई जानकारी केवल सामान्य है लेकिन इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि पुत्र पुत्री मे कोई अंतर नहीं है । यह एक कुदरत का खेल हैं । अंत यही कहना चाहेंगे की पुत्र प्राप्ति के लिए के लिए सम विषम रात्रि का ध्यान रखें । दूसरी बात एकादशी, पूर्णिमा व अमावस्या तिथि पर ब्रहचारी का पालन करें । इस दिन समागम न करें ।

About Gudala Balaji

मै जी.बालाजी Global Health Tricks का संस्थापक हुँ । हम एक भावुक स्वतंत्र लेखक और ब्लॉगर है । जो हमेशा पाठकों को प्रेरित करने वाले शब्दों को बुनने के लिए समर्पित हूं। लेखन के प्रति मेरा प्रेम विभिन्न विषयों तक फैला हुआ है, जिसमें स्वास्थ्य से जुड़ी रोचक व बहुमूल्य जानकारी पर ध्यान केंद्रित किया गया है। एक शब्दकार के रूप में, आकर्षक और जानकारीपूर्ण ब्लॉग पोस्ट लिखने का उद्देश्य ज्ञानवर्धन और मनोरंजन करना है। जटिल अवधारणाओं को सुलभ सामग्री में अनुवाद करने की क्षमता के साथ, हम ब्लॉगिंग की दुनिया में रचनात्मकता और विशेषज्ञता का एक अनूठा मिश्रण लाने का प्रयास कर रहे है।

View all posts by Gudala Balaji →