मोर पंख से पुत्र प्राप्ति की दवाई एव 5 चमत्कारिक टोटके

Mor pankh se putra prapti ki dawa.

मोर पंख से पुत्र प्राप्ति की दवाई । वैसे तो सभी दंपति की संतान की इच्छा सर्वोपरि होती है अपने वंश को आगे बढ़ाने के लिए संतान की उत्पत्ति करना गृहस्थ जीवन का उचित कर्तव्य बनता है । पुत्र और पुत्री की इच्छा में पुत्र की इच्छा को सर्वोपरि माना जाता है और सभी दंपति की इच्छा रहती है कि उन्हें संतान के रूप में पुत्र प्राप्त हो ।

वैसे तो साइंस इस बात को स्वीकार नहीं करता हैं कि पुत्र और पुत्री के संबंध में कोई निश्चित दवा है । लेकिन वेद पुराणों के अनुसार पुत्र प्राप्ति के लिए बहुत सारे ऐसे उपाय हैं जो कि मान्य है।

पुत्र की इच्छा रखने वाले दंपति को पति पत्नी के बीच संबंध बनाने के लिए पीरियड्स काल की 4, 6, 8 ,10 और 12 वीं रात से है । किसी एक रात को पुत्र के लिए संबंध बनाने से पुत्र प्राप्ति की इच्छा संभवत पूरी होती है।

मानसिकता यह कहती है की संतान तो संतान होती हैं । चाहे वह पुत्र हो या पुत्री इसे सहज रूप में स्वीकार करना चाहिए । समय अनुसार बदलाव की प्रक्रिया में जो उच्च श्रृंखल ताई है उसके अनुसार पुत्र और पुत्री में कोई अंतर नहीं रह गया है दोनों ही समान वर्ग से कार्य क्षमता अनुसार अपने सफलता को हासिल करते हैं।

पुत्र प्राप्ति के संकेत –

गर्भवती स्त्री के स्वप्न में और उसके रहन सहन हाव-भाव के आधार पर सामान्यतया अनुमान लगाया जाता है कि उसके गर्भ में पल रहे पुत्र हैं या पुत्री स्वप्न के आधार पर कुछ ऐसी चीजों का दिखना पुत्र का संकेत माना जाता है । ज्योतिषिय दृष्टिकोण के अनुसार जन्म कुंडली में पंचम भाव में पुरुष राशि तथा पुरुष अन्य ग्रहों की स्थिति पुत्र प्राप्ति की संकेत की ओर इशारा करता है।

मान्यता यह भी है की स्वप्न में जिन गर्भवती स्त्री को अंडे दिखाई देते हैं तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है । यह माना जाता है कि पुत्र की प्राप्ति हो सकती हैं। इसके अलावा स्वप्न में चलाया वस्तु को देखने की प्रक्रिया भी पुत्र प्राप्ति के संकेत होते हैं।

घरेलू मान्यता के अनुसार आटा देखना भी स्वप्न में और कद्दू देखना यह सब पुत्र प्राप्ति के संकेत माने जाते हैं । इसके अलावा रूचि के आधार पर स्वाद मीठा या नमकीन के आधार पर भी या फिर रूचि के आधार पर भी गर्भवती स्त्री के व्यवहार से पता चलता है कि उसके गर्भ में पुत्र पल रहा हैं।

पढ़े – महिलाओ को जोश की गोली का नाम प्राइस – 5 असरकारी दवा

मोर पंख से पुत्र प्राप्ति की दवाई –

आम धारना के अनुसार घर पर मोर पंख रखना शुभ माना जाता है । ऐसा माना जाता हैं इससे नेगेटिव एनर्जी का समावेश नहीं हो पाता घर में अर्थात सकारात्मक ताकि प्रवेश होती हैं। गर्भवती स्त्री को मोर पंख के माध्यम से कई ऐसे उपाय हैं जो कि संकेत देते हैं कि उन्हें पुत्र प्राप्ति की लालसा पूर्ण हो सकती हैं । इसके लिए एक तरीका यह है कि मोर पंख के बीच में जो चांद जैसा भाग होता है ।

उस हिस्से को कैंची से काट कर निकाल ले इस हिस्से को पीस लें और उस में गुड़ मिलाकर तीन गोलियां बराबर बराबर मात्रा में बना ले । इस गोलियों के सेवन से पुत्र प्राप्ति की इच्छा पूर्ण हो सकती हैं। इसे टोटका कहें या आयुर्वेदिक औषधि कहें क्योंकि वेद पुराणों के अनुसार मोर पंख कृष्ण भगवान का सबसे प्रिय वस्तु था ।

पढ़े – पुत्र प्राप्ति की देसी दवा – केवल लड़के के लिए आयुर्वेदिक उपाय

मोर पंख से पुत्र प्राप्ति की दवाई लेने का तरीका –

पुत्र प्राप्ति के लिए मोर पंख से तैयार औषधि का इस्तेमाल तब करना चाहिए जब आप आप प्रेग्नेंसी का प्लान कर रहे है और प्रेग्नेंट होने के 40 में दिन के पहले ही यह उपाय कर लेना चाहिए । जब स्त्री गर्भवती होती हैं तो 15 से 20 दिन के अंदर ही यह उपाय कर लेना चाहिए ।

  • मोर पंख को औषधि रूप में इस्तेमाल करने के लिए सुबह के ब्रह्मा मुहूर्त में उठकर भगवान विष्णु की अर्थात कृष्ण की आराधना करते हुए सूरज निकलने से पहले 3 दिन लगातार मोर पंख से बनाए गए गोली को जिंदा बच्चड़े वाली गाय के दूध के साथ सेवन करने से पुत्र रत्न की मनोकामना पूर्ण होती है।
  • इस औषधि का सेवन करने में कुछ सावधानियां भी रखनी होती है । जब भी गर्भवती स्त्री इस गोली का सेवन करें तो 4 घंटे तक कुछ खाए ना लेकिन अगर प्यास लगती है तो 2 घंटे के बाद पानी पिया जा सकता है ।
  • इस औषधि को खाने के लिए ध्यान रहे कि जो गाय के बच्चे हैं । उसी का दूध का सेवन 3 दिन तक करें।
    इसके अलावा तैलीय चीज, मिर्च मसाला, तीखा, नॉनवेज खाने से परहेज करना आवश्यक है ।
  • ध्यान रहे स्वास्थ्य माही स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सकती है इसके लिए इस अवस्था में स्त्री को पूर्णता अपने खानपान पर ध्यान देना चाहिए ताकि उनकी पाचन क्रिया ठीक रहे ।
  • पुत्र प्राप्ति के लिए मोर पंख का उपयोग गर्भवती स्त्री गर्भ ठहरने के 15 से 20 दिन के बाद ही कंफर्म होने के बाद करें।

पुत्र प्राप्ति के घरेलू उपाय व टोटके –

पुत्र प्राप्ति के लिए बहुत सारे ऐसे घरेलू उपाय हैं जो टोटका के रूप में मौजूद हैं जिसे कई प्रेग्नेंट महिलाए इस टोटके को स्वीकार करती हैं कि यह बेटे की चाह के लिए सटीक और उचित उपाय हैं। कई ऐसे टिप्स हैं जिसके माध्यम से आपको पुत्र प्राप्ति की संतुष्टि मिल सकती है।

  • ऐसी मान्यता है कि एक चांदी का तार लेकर उसे आग में जलाना चाहिए और फिर उसे पानी में मिलाकर पी लें इसके इस्तेमाल को नियंता 40 दिन तक करने से पुत्र प्राप्ति की इच्छा पूर्ण होती है।
  • पुत्र प्राप्ति की इच्छा रखने वाली गर्भवती स्त्री को शुक्र देव की पूजा और उसके मंत्र का जाप करना चाहिए इससे उनकी पुत्र प्राप्ति की इच्छा पूर्ण होगी।
  • मोती और मूंगे के स्वरूप में फिरोजा रत्न को पहनकर भी पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है।
  • इसके अलावा मदार नामक पेड़ की जड़ को थोड़ी सी मात्रा को किसी कपड़े में बांधकर कमर में बांध लेने से बेटे की चाह की इच्छा पूर्ण होती है।
  • ऐसा कहा जाता है कि जो दंपति पुत्र की प्राप्ति करना चाहते हैं उनमें पुरुष को 6 महीना पहले से ही दूध से बनी हुई चीजों का सेवन करना चाहिए इससे उनकी सहभागिता महिला को पुत्र प्राप्ति होती है।
  • अश्वगंधा का सेवन करने से भी गर्भवती स्त्री को पुत्र प्राप्ति हो सकती है लेकिन आयुर्वेदिक डॉक्टर के परामर्श से ही इसका सेवन करें।

पढ़े – पुत्र प्राप्ति के लिए नारियल बीज कब खाना चाहिए

पुत्र प्राप्ति के लिए टोटका –

  • एक टोटका यह भी माना जाता है की पुत्र प्राप्ति की मनोकामना मे स्त्री को नींबू को आधा काटकर श्री कृष्ण की मूर्ति के सामने में रखें और मन ही मन प्रार्थना करे उसके पश्चात नीबू को घोलकर पी ले । बाद मे जब उस रात मे संबंध बनाने से पुत्र प्राप्ति की इच्छा पूर्ण होती है।
    पुत्र प्राप्ति के लिए बेहतर व आसान उपाय यह भी हैं कि जब महिला के पीरियड खत्म होने के तीसरी रात को संबंध बनाने से पुत्र की प्राप्ति होती है।
  • मान्यता यह भी है की श्री देवकी पूजा करने से स्त्री की पुत्र प्राप्ति की मनोकामना पूर्ण होती है अर्थात 16 रविवार को पूजा पूर्ण आस्था से करें।
  • शिवलिंगी नामक पेड़ के बीजों का सेवन लगातार 21 दिवस तक करने से पुत्र रत्न प्राप्ति की चाह पूर्ण होती है।
  • वेद पुराणों में पुत्रदा एकादशी की भी कामना की गई है जो महिला पुत्रदा एकादशी का विधि पुर्वक व्रत करने से बेटे की इच्छा पूर्ण होती है।
  • नारियल का बीज कि सेवन करने से भी पुत्र प्राप्ति की इच्छा पूर्ण होती है हरे नारियल से बीज को निकाल कर उसे रात को पानी के साथ निकल लेना चाहिए।

ऊपर लिखे गए टिप्स को मानसिक रूप से जो भी सहज रूप से स्वीकार कर सकते हैं । तो भी करें अन्यथा इससे कुछ लाभ की उम्मीद ना रखें आस्था और विश्वास के आधार पर कुछ भी प्राप्त किया जा सकता है । चाहे वह संतान भी क्यों ना हो मोर पंख से पुत्र प्राप्ति की इच्छा ना सिर्फ वेद पुराणों में ही लिखित है बल्कि आयुर्वेदिक दवाई के रूप में भी यह इस्तेमाल किया जाता है।

परिवार और समाज के मान्यता के अनुसार पुत्र की कामना सभी की इच्छा होती है। लेकिन हर हाल में पुत्री भी कहीं ना कहीं सर्वोपरि होती हैं ।

Share