होठों को गुलाबी करने के नुस्खे

होठों को गुलाबी करने के नुस्खे

होंठ हमारे चेहरे की खूबसूरती का बेहद अहम अंग होते हैं अगर हमारे होंठ बेजान और काले पड़ने लगे तो हमारे चेहरे पर अच्छा नहीं लगता लोगों के चेहरे पर सुंदर होठों की मुस्कान काफी ज्यादा खिलता है इसी कारण लोग अपने काले होठो को ठीक करना चाहते हैं और अपनी खूबसूरती को बरकरार रखना चाहते हैं।

क्या ऐसी कोई खास वजह है जिससे आपके होठों का रंग गुलाबी नहीं रहा ? क्या आपने इनको ठीक करने की कोशिश की ? जी जरूर की होगी ऐसा हो ही नहीं सकता की लोग अपने बेजान होठों को ठीक करने की कोशिश ना करें तो आप यह बताएं कि क्या उन तरीकों ने असर किया ? हो सकता है कुछ के में किया हो और कुछ के में नहीं किया हो तो जिनके में नहीं किया वह लोग परेशान ना हो आज हम आपके लिए होंठ गुलाबी करने के घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं।

जिनसे आप घर में मिलने वाले कुछ सामान से अपने होठों की रंगत को निखार सकते हैं। हम आपको यह बताएंगे कि आप किस तरीके से अपने होठों का ख्याल रख सकते हैं ताकि यह दोबारा काले ना पड़े इसे जानने के लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा तो चलिए सबसे पहले हम बात करेंगे आखिर होंठ काले बढ़ते ही क्यों हैं उनके पीछे क्या कारण है? 

होंठ के काले पढ़ने के कारण : 

अगर महिलाएं तरह-तरह की लिपस्टिक का उपयोग अपने होठों पर करती है तो ऐसे में उनके होंठ काले पडने शुरू हो जाते हैं।

अगर आपके शरीर में आयरन की मात्रा बढ़ने लगती है तो इससे भी आपके होठों का रंग कल हो जाता है।

अगर आप धूप में काम करते हैं और आपके शरीर पर धूप आती रहती है ऐसा होने से आपके शरीर में मेलानिन बढ़ जाता है जिसकी वजह से आपको हाइपर पिगमेंटेशन का सामना करना पड़ता है।

अगर आप स्मोकिंग करते हैं तो यह भी एक कारण हो सकता है आपकी होठों के काले पढ़ने का।

अगर आपके शरीर में हार्मोनल डिसबैलेंस हो जाता है तो इससे भी आपके होंठ काले पड़ने लगते हैं।

पढ़े – फैज़ा ब्यूटी क्रीम के फायदे, नुकसान व उपयोग विधि

होंठ गुलाबी करनेके नुस्खे : 

अब आपको वह नुस्खे बताएंगे जिसे आप घर में ही अपने होठों को गुलाबी बना सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं नहीं जानना ।

चुकंदर का इस्तेमाल करें – 

आप अपने काले होठों के लिए चुकंदर का इस्तेमाल कर सकते हैं चुकंदर के इस्तेमाल से स्किन बेहद ही सुंदर बनी रहती है इसका इस्तेमाल को आप चेहरे पर कर सकते हैं और होठों को गुलाबी करने के लिए आप चुकंदर के जूस को अपने होठों पर लगा सकते हैं।

पढ़े – चेहरा साफ़ करने के लिए कौनसा तेल लगाये 2024

कैसे इस्तेमाल होगा – 

जब आप रात में सोने जाएं उससे पहले आपको अपने होठों पर चुकंदर और चीनी के मिश्रण को लगाना है और कुछ देर मसाज करना है इतना करके आप सो जाएं और सुबह उठकर अपने होठों को साफ कर ले इससे आपके होंठ धीरे-धीरे गुलाबी होने लगेंगे। 

पढ़े – ढीलापन की दवा पतंजलि – सख्त करने के लिए 5 आयुर्वेदिक दवा

नोट : अगर आप चुकंदर के साथ चीनी का इस्तेमाल करते हैं तो यह एक स्क्रब की तरह काम करेगा जो आपके होठों से डेड पार्टिकल्स को बाहर निकलेगा जिससे आपकी होठ गुलाबी होंगे।

खीरे का इस्तेमाल करे : 

अगर आप अपनी होठों पर खरे का इस्तेमाल करते हैं तो उससे आपके होंठ हाइड्रेट बने रहेंगे जिससे वह गुलाबी होंगे।

कैसे इस्तेमाल करे – 

सबसे पहले आपको एक खीरा लेना है और उसका जूस निकाल लेना है जब आप उसका जूस निकाल ले तो आपको उसमें रूई को डुबोने है और रूई में जूस भरकर अपने होठों पर लगाना है इतना करने के बाद आप आधे घंटे तक उसे अपने होठों पर रहने दें और फिर ठंडे पानी से धो ले अगर आप यह रोजाना कर लेते हैं तो इससे आपके होंठ गुलाबी होने लगेंगे।

हल्दी का इस्तेमाल करे : 

अगर आपके होंठ धूप में काले हुए हैं तो आप हल्दी का उपयोग करें हल्दी में करक्यूमिन तत्व मौजूद होता है जो मेलेनिन को बनने से रोकना है।

कैसे इस्तेमाल करे – 

आपको हल्दी पाउडर में थोड़ा दूध डालकर एक पेस्ट तैयार कर लेना है और उस पेस्ट को अपने होठों पर लगाना है जब आप इतना कर लेते हैं तब आपको उसे पेस्ट को अपने होठों पर 5 से लेकर 10 मिनट के लिए छोड़ देना है और 10 मिनट बाद इस पेस्ट को अपने होठों से हटकर धो लें इतना करने के बाद आप होठों पर लिप बाम लगाए इससे आपके होंठ धीरे-धीरे गुलाबी होने शुरू हो जाएंगे।

पढ़े – ऐसी कौनसी दवा हैं जो 1 घंटे तक टाइम बढ़ाती हो – 5 जोश की गोली

नारियल के तेल का इस्तेमाल करे : 

अगर आपके होंठ गुलाबी नहीं रहे हैं और इसका कारण धूम्रपान है तो आप नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं इससे आपके होठों में नमी बनी रहेगी और कड़ापन नहीं आएगा।

 

इस्तेमल कैसे करे – 

आपको रात में सोने से पहले थोड़ा नारियल का तेल लेना है और अपने होठों पर लगाना है और उसे थोड़ी देर तक मसाज करना है यह करने के बाद आपको सो जाना है और सुबह उठकर अपने होठों को धोना है इससे आपके होंठ काफी ज्यादा मुलायम हो जाएंगे और अगर आपके होठों पर काले धब्बे हैं तो यह उन्हें ठीक करेगा।

 

स्ट्रॉबेरी मास्क का इस्तेमाल करे : 

अगर आपके होंठ काले हैं और बेजान है तो आप स्ट्रॉबेरी मास्क का उपयोग कर सकते हैं इसे आप यह भी आसानी से घर में बना सकते हैं और यह बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है।

 

इस्तेमाल कैसे करे – 

आपको बस एक चम्मच बेकिंग सोडा लेना है और उसमें स्ट्रॉबेरी को पीस कर मिला लेना है और इसका एक पेस्ट बना लेना है इस पेस्ट को आप अपने होठों पर लगाएं इससे आपके होठों में गुलाबी रंग दिखाई देगा और अगर आपके होठों में कालापन आ गया है तो यह उसे हटाने में भी मदद करेगा।

 

नींबू का रस इस्तेमाल करे : 

नींबू में ऐसी प्रॉपर्टी पाई जाती है जो स्किन से कालेपन को दूर कर सकती है इसीलिए आप अपने होंठ काले होने पर नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं और इस से आप त्वचा पर होने वाले इन्फेक्शन से भी बच सकते हैं।

 

इस्तेमाल कैसे करे – 

आपको बस करना इतना है कि आपको एक चम्मच नींबू का रस निकालना है उसमें आधा चम्मच शहद मिला देना है और इस मिश्रण को आपको अपने होठों पर लगाकर 5 से 7 मिनट तक मसाज करनी है इससे आपके  होठों के डेट सेल्स है वो बाहर आ जाएंगे और आपके होठ सॉफ्ट हो जाएंगे मिश्रण को मसाज करने के बाद आपको उसे ठंडे पानी से धो लेना है और थोड़ा नारियल का तेल अपने होठों पर लगा लेना है।

होठो का कालापन कैसे दूर करे –

होठो का कालापन दूर करने के कई तरीके हो सकते हैं । जिनका उपयोग आप आसानी से कर सकते है । तो चलिए जानते हैं –

रोज नहाने से पहले एलोवरा जेल के साथ शहद मिलाकर होठो पर लगाए । इसे 15 मिनट के बाद धो सकते हैं ।

होठो का कालापन दूर करने के लिए नियमित रूप से लीप बाम का प्रयोग कर सकते हैं । वही सनस्क्रीन से भी आपको बेहतर परिणाम मिल सकते हैं ।

एक्सपर्ट के अनुसार होठो को हमेशा हाईड्रेड रखने का प्रयास करे । इनके लिए हमेश पर्याप्त मात्रा मे पानी, नारियल व तरल पदार्थो का सेवन करे । इन सबकी जरूरत गर्मी के मौसम में होती हैं ।

 

होठों की देखभाल किस तरह करें –

होंठ चेहरे की शान होते हैं । इनकी चमक बरकरार रखने एव गुलाबी मुस्कान बनाये रखने के लिए कई प्रयत्न करने पड़ते हैं  । इनकी बेहतर देखभाल करनी पड़ती हैं तो चलिए जानते हैं – होठो की केयर कैसे करे –

 

होठों की देखभाल करने के लिए आप हफ्ते में एक बार अपने होठों पर स्क्रब का इस्तेमाल करें इसके लिए आप शहद और चीनी को अपने इस्तेमाल में ले सकते हैं।

अपने होठों की देखभाल के लिए लिप मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं यह आपको बाजार में उपलब्ध हो जाएगा।

अपने होठों को ड्राई न होने दे अपने होठों पर हमेशा लिप बाम का इस्तेमाल करें ।

अंतिम शब्द – मौसम चाहे कोई सा हो मगर होठो का बेहतर ख्याल रखना चाहिए । खास कर सर्दी के मौसम में । आज के इस आर्टिकल में हमने आपके होंठ गुलाबी करने के नुस्खे बताए हैं अगर आपको इनका इस्तेमाल करके फायदा पहुंचता है तो हमें जरूर बताएं और ऐसे ही नुस्खो के लिए हमारे साथ बने रहे।

Share