बाल उगाने की अंग्रेजी दवा, टेबलेट एव 5 घरेलु उपचार

Baal ugane ki angreji dawa.

बाल उगाने की अंग्रेजी दवा । इन दिनों कई कारणों की वजह से बाल झड़ने की समस्याएं बहुत ज्यादा हो गई है। बाल झड़ने की समस्या को मेडिकल टर्म में एलोपेसिया एरीटा कहते हैं।

एलोपेसिया एडिटर एक ऐसी परेशानी है जिसमें इम्यून सिस्टम द्वारा बालों के चित्रों पर हमले होते हैं जिसके कारण गंजेपन की समस्या होने लगती हैं। आजकल यहां आम समस्या हो गई है जो किसी भी उम्र के व्यक्ति में हो जाता है जिसके कारण भी हो सकते हैं। वैसे इस बीमारी के कोई खास इलाज नहीं है लेकिन कुछ दवाइयों और घरेलू उपचार के माध्यम से बाल झड़ने की समस्या को रोका जा सकता है।

वही एक्सपर्ट के मुताबिक अपनी डाइट में पौष्टिक तत्वों का होना अनिवार्य है जैसे – आयरन, कैलशियम, प्रोटीन, विटामिन बी12, विटामिन डी3 व फालिक एसिड जो कहीं ना कहीं अपने गुणों के कारण महत्वपूर्ण अवयव होते है जो बाल झड़ने से बचाते है । साथ ही साथ हेयर ग्रो के लिए कार्य करते है । तो चलिए जानते हैं – सिर पर बाल उगाने वाली दवा के नाम के बारे में –

पढ़े – औजार मोटा करने की दवा घरेलू उपाय – लंबा करने के 7 नुस्खे

बाल झड़ने के कारण

बाल झड़ने के मुख्यता कोई एक कारण नहीं हो सकते वरन इसके कई कारण हो सकते हैं। जैसे कि हार्मोन में बदलाव, किसी गंभीर बीमारी के कारण या मेडिकल कंडीशन के कारण या फिर अनुवांशिकता के आधार पर, बढ़ती उम्र में लोगों को यह समस्या आने लगती है जिसे कंट्रोल करना अपने बस की बात होती है।

लगातार हेयर फॉलिंग के कारण लोग तो गंजेपन के शिकार हो जाते हैं । जिसका एक वजह यह भी है की मार्केट में उपलब्ध विभिन्न प्रकार के लुभावाने शैंपू, कंडीशनर और साबुन आदि कॉस्मेटिक सामग्री यूज करते हैं । हर स्त्री और पुरुष चाहता है कि उसके बाल घने सुंदर और लंबे दिखे ।

खासकर महिलाओं में यह एक सौंदर्यबोध का घोतक होता है जो उनके सौंदर्य को निखारता है इसलिए वह हमेशा इसके रखरखाव में बाजार में उपलब्ध कई तरह के शैंपू और साबुन का इस्तेमाल करने के कारण बाल गिरने की समस्या उत्पन्न हो जाती है । किसी भी दिखावटी और बनावटी चीजों से दूर रहे जो बालों के लिए नुकसान दे हो सकता है।

पढ़े – दाढ़ी उगाने की क्रीम पतंजलि, टेबलेट, अंग्रेजी दवा व घरेलु उपाय

बाल उगाने की अंग्रेजी दवा –

बाल करना बहुत आवश्यक है क्योंकि बहुत हद तक यह सिर को बाहरी चीजों से सुरक्षा भी करता है और देखने में भी अच्छा लगता है चाहे वह स्त्री हो चाहे पुरुष सभी की इच्छा होती है कि उसके बाल काले और सुंदर दिखे लेकिन कभी-कभी और कई कारणों से बाल गिरने लगते हैं लेकिन इसके कई उपाय भी हैं जो मार्केट में और मेडिकल स्टोर में दवाई के रूप में उपलब्ध है लेकिन किसी लुभावने चीज पर न जाकर सही और प्रभाव साली मेडिसिन की ओर जाएं ताकि वह फायदेमंद हो सके।

अपने बालों को सुरक्षित रखने के लिए और बालों को उगाने के लिए बहुत से मेडिसिन है जो टेबलेट के तौर पर मिल जाते हैं।

पढ़े – बालो के लिए 5 सबसे अच्छे तेल – best oil for hair growth.

मिनोक्सिडिल और फिनास्टेरीड – बाल उगाने की अंग्रेजी दवा

यह दवा गंजेपन से निजात दिलाने के लिए सबसे सटीक और असरदार मेडिसिन हैं । इसके साथ साथ यह हेयर फॉल की प्रॉब्लम को भी धीमी करती है। वैसे यह लिक्विड जैसा होता है जो बालों के जड़ों में या फिर सर पर लगाया जाता है । लेकिन इसके साथ साथ इसकी टेबलेट भी होती है जिनका सेवन करना पड़ता है । तेल जड़ों में जाकर उसे मजबूत करता है । जिससे नए बाल उगने के लिए उपयोगी बनाता है ।

इस दवा व तेल का रोजाना इस्तेमाल करते से गंजापन दूर होता है । साथ ही साथ नए बाल आने शुरु होते हैं । इस दवा का कोई साइड इफ़ेक्ट्स नहीं है फिर भी योग्य डॉक्टर की सलाह से सेवन करें ।

पढ़े – बाल झड़ना कैसे रोके घरेलु उपाय – Hair fall home remedies.

स्विस बिशन + निकोटिनामाइड – बाल उगाने की अंग्रेजी दवा

यह दोनो दवा एक दूसरे के पूरक हैं जो केराटिन के स्तर को बढ़ाकर बालों को फिर से उगाने में मदद करती है । साथ ही यह बालों में चमक भी पैदा करती है । यह पानी में घोलकर विटामिन है जो वसा और कार्बोहाइड्रेट के चयापचय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। क्योंकि इसमें विटामिन डी3 की मात्रा होती है जो कोशिकाओं को एक्टिव बनाने का काम करती है ।

यही कारण है कि कोशिका के ऊर्जावान बनते हैं। गंजेपन की शिकार लोगों के सर पर धीमे – धीमे बाल उगने शुरू हो जाते हैं । इस बाल उगाने की मेडिसिन का उपयोग करने से पहले योग्य डॉक्टर से अवश्य परामर्श करें ।

Man Matters Biotin Hair Gummies for men. – सिर पर बाल उगाने वाली दवा –

यह दवा असल में उन पुरुषों के लिए है जिनके बाल गिर जाते हैं । या यूँ कहे कि जो लोग गंजेपन के शिकार है । जिनके सर पर नए बाल उगने में उपयोगी बनाती हैं । इनका स्वाद स्ट्रॉबेरी के स्वाद से बना होता है जिसमें विभिन्न प्रकार के विटामिंस मौजूद होते हैं जैसे विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन ई और जिंक होता है । जो बहुत ही फायदेमंद होता है । इसके सेवन करने से बाल उगने में मदद तो करती ही है । साथ में मजबूत और चमकदार हेयर भी बनाती हैं।

पढ़े – महिलाओ को जोश की गोली का नाम प्राइस – 5 असरकारी दवा

Power Gummies Hair And Nails.- बाल उगाने की दवा –

इस दवा में कई ऐसे विटामिन की मौजूदगी होती है जो बालों को उगाने व बढ़ाने मे कारगर होते है । इसमें विटामिन ए, बायोटीन जिंक और फोलिक एसिड शामिल होते हैं । बालों को गिरना कम करती है साथ ही जो बाल झड़ चुके हैं । उसमें नए उगने में मदद करती है । इसमें कोशिका वृद्धि की अद्भुत क्षमता है।

Biotin – इसमें विटामिन की प्रचुर मात्रा रहती है । साथ ही इसमे मौजूद आंवला नए बाल उगने और बढ़ने मे उपयोगी होता है । हेयर फॉल को भी कंट्रोल करते है ।

बाल उगाने की टेबलेट / कैप्सूल –

  • Himalayan Organics Hair Growth Capsules – यह कैप्सूल बालों के अंदर पहुंचकर रूम को खोलने का काम करती है। साथ ही शुष्क और मतदान खोपड़ी के चमड़ी को दवा के माध्यम से विकसित करती है जो बालों को उगने में झरने में और मजबूती प्रदान करने में पोषक का काम करती है।
  • Headzup Hair Growth Tablet – इस टेबलेट में विटामिन सी और ग्यासिनामाइड की उपस्थित रहने के कारण इसमें या क्षमता रहती है सिर के बाल को गिरने से बचा सके और गिरे हुए बाल में फिर से बाल उग सके।
  • Cureveda Grow Hair. Nutrition – इस कैप्सूल में टमाटर से बने तत्व की उपस्थिति के कारण गंजेपन के शिकार लोगों के सिर पर फिर से बाल उग जाते हैं।
  • Healthkart Biotin Hair Growth Tablet
    इस टेबलेट में बायोटीन की मात्रा रहने के कारण विटामिन एच के रूप में यह बालों को उगने में मदद तो करता ही है साथ ही स्वस्थ बाल और बालों को मजबूती प्रदान करती है।

बाल उगाने के घरेलू उपचार –

बालों का झड़ना आम जिंदगी में मामूली सी बात है । लेकिन बालों को झड़ने से बचाने के लिए पौष्टिक आहार ले ताकि इसे प्रचुर मात्रा में वह सभी तत्व मिलते रहे जो हेयर फॉल के लिए आवश्यक है । –

  • प्याज का रस – यह गर्मी मे मौसम मे पाया जाने वाला फल है । जिसमे मौजूद केरोटिनोसाइड के कारण ब्लड सरकुलेशन में मदद करती है । यह बालों को सरूपे फिर से उगने में बहुत ही कारगर उपाय है । साथ ही ब्लॉक स्कैल्प के उसको साफ भी करती है । साथी बालों को मजबूती भी प्रदान करती हैं।
  • नींबू – इन के रस का उपयोग बालों को बढ़ाने में किया जाता है । साथ ही नींबू का तेल स्कैल्प को स्वस्थ रखता है। सर में नींबू को मालिश करने से बाल जल्दी उठते हैं।
  • नारियल का तेल और शिकाकाई – शिकाकाई पाउडर मे कोकोनट आयल मिलाकर सर पर मालिश करने से बालो को मजबूती मिलती हैं । साथ नए बाल उगने की भूमि तैयार होती हैं ।
  • इसके अलावा कपूर कैस्टर ऑयल, ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल सर पर करने से गंजे बाल में चमक आ जाती है ।
  • रोजमेरी को नारियल में मिलाकर सर पर लगाने से ब्लड सरकुलेशन बढ़ता है जिसके कारण बाल उगने में मदद होता है।
  • कड़ी पत्ता के साथ नारियल तेल को सर में लगाने से भी गंजेपन से राहत मिलती है । कड़ी पत्ते को सुखाकर पाउडर बना लें और नारियल के तेल में मिलाकर सिर में लगाने से बाल जल्दी उठते हैं।
  • आंवला एक औषधि के साथ-साथ विटामिन सी की मात्रा अधिक होने के कारण यह बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद है।

अंतिम शब्द – मेडिसिन के साथ-साथ बहुत सारे घरेलू औषधि का इस्तेमाल करने से गिरे बाल पुनः उग जाते हैं। फिर भी यदि कोई प्रॉब्लम हो तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श ले ।

About Gudala Balaji

मै जी.बालाजी Global Health Tricks का संस्थापक हुँ । हम एक भावुक स्वतंत्र लेखक और ब्लॉगर है । जो हमेशा पाठकों को प्रेरित करने वाले शब्दों को बुनने के लिए समर्पित हूं। लेखन के प्रति मेरा प्रेम विभिन्न विषयों तक फैला हुआ है, जिसमें स्वास्थ्य से जुड़ी रोचक व बहुमूल्य जानकारी पर ध्यान केंद्रित किया गया है। एक शब्दकार के रूप में, आकर्षक और जानकारीपूर्ण ब्लॉग पोस्ट लिखने का उद्देश्य ज्ञानवर्धन और मनोरंजन करना है। जटिल अवधारणाओं को सुलभ सामग्री में अनुवाद करने की क्षमता के साथ, हम ब्लॉगिंग की दुनिया में रचनात्मकता और विशेषज्ञता का एक अनूठा मिश्रण लाने का प्रयास कर रहे है।

View all posts by Gudala Balaji →