पंतजलि मस्से की दवाई । Patnjali masse hatane ki cream.

Patnjali masse hatane ki cream.

Patnjali masse hatane ki cream. पंतजलि मस्से की दवाई । मानव शरीर की त्वचा के ऊपरी हिस्से पर कभी छोटे छोटे फोड़े बन जाते हैं । जिसे आम भाषा में मस्सा कहते हैं । यह समस्या पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में ज्यादा होती है । यह मस्से पिन की नोक से लेकर देसी बेर के जितने बड़े भी होते हैं । कई बार तो यह उभरते हैं और कुछ दिनों में गायब भी हो जाते हैं । और फिर से निकल आते हैं । कई बार यह कुछ सालों तक भी चलते हैं ।

हालांकि आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह कोई बीमारी या रोग नहीं है । लेकिन चेहरे या अन्य किसी अंग पर होने से उस अंग की सुंदरता चली जाती है । यह एक प्रकार संक्रमण है जो खानपान या अन्य प्रकार से होता है । अंग्रेजी में इसे wart कहते है । इनका इलाज घर पर आसानी से कर सकते है । इसके अलावा पंतजलि एवं आयुर्वेद में भी उपलब्ध हैं तो चलिए जानते है –

पढ़े – मेडरमा क्रीम कैसे इस्तेमाल करें । Mederma cream uses in hindi.

मस्से होने के कारण ।

जब मानव शरीर पर ह्यूमन पेपिलोमा वायरस आक्रमण करता है तब उस जगह फोडा उभर आता है । इस फोड़े का रंग बहुत कुछ चमड़ी के रंग से मिलता जुलता होता है । शरीर पर पहले से ही मस्सा हुआ है और उसे छूने पर दूसरी जगह हाथ लगने से भी मस्सा हो जाता है ।
मस्से से संक्रमित व्यक्ति के कपड़े या तौलिया यूज़ करने से भी होते हैं ।

  • शरीर में विटामिन B12 कि कमी होने से ।
  • शरीर में फोलेट और फेरिटिन कि कमी से ।
  • शरीर में विटामिन D की कमी से ।
  • पाचन तंत्र में गड़बड़ी से ।
  • त्वचा संबंधी बिमारी हो तो उसकी वजह से ।
  • ऐसीडिटी की समस्या हो तो उसकी वजह से ।
  • किडनी की समस्या से ग्रसित हों तो ।
  • यदि आपकी कोई सर्जरी हुई हों तो
  • शरीर में जिंक की कमी हों तो ।

इसके अलावा मोटापे एवं शरीर में पानी की मात्रा कमी होने पर हो सकते ।

मस्सों के प्रकार । type of wart in hindi.

मस्सों के भी कई प्रकार होते हैं ।

  1. सामान्य मस्सा – नाम से ही समझ आता है कि यह बहुत ही सामान्य से होते हैं । ये शरीर के किसी भी हिस्से में हो जाते हैं l पर ज्यादाकर ये हाथों पर दिखते हैं ।
  2. फ्लैट मस्सा – यह त्वचा के रंग जैसा होता है । यह ज्यादा करके गाल पर, गर्दन पर और हाथों की उँगलियों पर होते हैं ।
  3. फिलिकॉर्न मस्सा – यह थोड़ा उभरा हुआ होता है । यह ज्यादा कर होठों के पास, आखों के पास होता है ।
  4. मोजेक मस्सा – यह ज्यादाकर हाथ की हथेली और पैरों के तलवे पर होता है ।

पढे – गोरा होने 10 बेस्ट फेस वॉश । Best face wash for oily skin.

पंतजलि मस्से की दवाई । Patnjali wart remove medicine in hindi.

पंतजलि एक भारत का आयुर्वेदिक ब्रांड हैं । जिनके संचालक Baba Ramdev है । जो एक योगगुरु होने के साथ साथ आयुर्वेदिक दवाओं को सस्ते दामों में घर घर पहुचने वाले ब्रांड एंबेसडर भी है । इस कंपनी के ब्रांड भारत समेत दुनिया के कई देशो काफी लोकप्रिय हैं । उन्हीं लोकप्रिय ब्रांडो में से बॉडी पर मस्से हटाने की एक क्रीम भी है । जो काफी प्रभाशाली हैं । तो चलिए जानते है इस क्रीम के बारे में –

पंतजलि मस्से की दवाई । Wartosin Wart Remover in hindi.

वोरटोसिन ( Wartosin ) – पंतजलि की यह एक आयुर्वेदिक क्रीम है । जिसे मस्से पर कम से कम 15 दिन लगाना होता है । पर ध्यान रखना है कि इसमें पाई जाने वाली जड़ी बूटियों से यदि आपको तकलीफ हों तो तुरंत बंद कर देना है l

इस क्रीम में ख़ातिका ( Khatika ), कुमा ( Cuma ), स्पतिगम ( Spatigam ), टांकना ( Tankana ), कपूर ( Karpoor ) व गुलाब जल ( Rose water ) जैसे तत्व शामिल है । इनका नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर 10 से 15 दिन में मस्से ठीक हो जाते है ।

यह क्रीम बॉडी पर होने वाले छोटे छोटे मस्से के लिए लाभदायक है । यह केवल बाहरी स्किन के लिए है । इनका साइड इफेक्ट्स नहीं है । फिर भी आपकी स्किन को सूट नहीं करता हो तो तुरंत उपयोग करना बंद करें ।

पढ़े – क्यो नहीं 12 इंच क्रीम के फायदे, नुकसान व उपयोग

पतंजलि की मस्से की दवाई आयुर्वेदिक । wart remover ayurvedic cream in hindi.

पतंजलि हमारे देश में आयुर्वेदिक दवा बनाने वाली एक कम्पनी है । यह कम्पनी अपनी दवाईयों में जदी बूटीयों एवं प्रकृति से प्राप्त चीजों के समावेश से दवाई बनाती है ।

  1. बोरोसेफ़ एंटीसेप्टीक क्रीम – इसे सर गले और चेहरे के ही मस्सों पर लगाना है । यह चमड़ी पर होने वाले संक्रमण को रोकती है । साथ ही हमारी चमफी को भी नर्म रखने में मदद करती है ।
  2. एलोवेरा जेल – इसे मस्से पर लगाना है । यह चमड़ी को ठंडक पहुंचाता है और चमड़ी को फटने से भी बचाता है ।

पढ़े – स्किन टाईट करने के उपाय । Skin tightening in hindi.

मस्से हटाने के घरेलू उपाय । Masse hatane ke gharelu upay.

  • चूना – पान के साथ खाने वाले चूने को मस्से पर दिन में चार से पाँच बार लगाना है ।
  • प्याज़ को कद्दूकस करके उसका रस मस्से पर लगाना है ।
  • बरगद के पत्ते को पानी से धोना है । अब इसे मस्से पर लगाना है ।
  • एक छोटे आलू के पतले और गोल टुकड़े कांट लें और इन्हें मस्से पर लगाएं ।
  • लहसुन – लहसन की चार कलियाँ लेना है । इनके छिलके निकाल देना हैं । अब इन्हें चकले पर रख कर बारिक पीस देना है । अब इसे मस्से पर लगाना है ।
  • खाने का सोडा – आधे चम्मच बेकिंग सोडे को 1/4 चम्मच नारियल तेल के साथ मिला के मस्से पर लगाना है ।
  • सेबफल – सेबकल के सिरके को मस्से पर दिन में चार से पाँच बार लगाना है । इसमें उपस्थित एसीड मस्से को ठीक कर देता है l
  • अलसी – अलसी के बीजों की पेस्ट बनाना है फिर इसे कच्चे दूध में मिलकर मस्से पर लगाना है ।
  • अनानास – अनानास के टुकड़े करना है फिर इन टुकड़ों को मस्से पर लगाना है ।
  • मौसम्बी – 1 मौसम्बी को धोकर उसका ज्यूस निकालना है । इसमें रुई का फोहा भिगोकर मस्से पर लगाना है ।
  • केला – केले को खाकर उसके छिलके को छोटे टुकड़ों में काट कर मस्से पर लगाना है ।
  • हरा धनिया – हरे धनिये को धोकर उसे पीसना है इसे मस्से पर लगाना है ।

मस्से होने पर क्या खाना चाहिए ।

  • रोज रात को 4 बादाम कटोरी में डालकर भिगो दें ।
  • सुबह पानी निकालकर कच्चा ही खाएं ।
  • रोज कच्ची गाजर खाएं ।
  • सुबह के खाने में रोज एक कटोरी दही खाएं ।
  • ब्रोकली को खाने में शामिल करें ।
  • पालक की सब्जी खाएं या पालक का सूप रोज पीएं ।
  • पपीते की आठ से दस फाँके रोज खाएं ।
  • नीम्बू को खाने में शामिल करना है ।
  • मुर्गी का अंडा किसी भी रूप में खाना है ।
  • हफ्ते में दो दिन चिकन खाना है l
  • सप्ताह में 3 बार मछली अवश्य खाए । इसके अलावा टोफु, योगर्ट, बीन्स भी सेवन करें ।

मस्से होने पर क्या नहीं खाएं । पंतजलि मस्से की दवाई

बॉडी के किसी भाग पर मस्से होने पर चिकनी जैसे घी, मखन आदि एवं तली हुई चीज़ों से परहेज करें । इसी प्रकार पनीर, खोया, मैदा एवं सफेद ब्रांड की खाद्य सामग्री का सेवन न करें ।
फ़ास्ट फ़ूड एवं जंक फूड का त्याग करें ।
शक्कर से बनी हुई खाद्य पदार्थों का सेवन करने से परहेज करें ।

इस बात का ध्यान रखें कि मस्सा कोई बीमारी नहीं है बल्कि यह सुंदरता में कमी कर देता है । इसे आसानी से हटाया जा सकता है । आज के लेख पंतजलि मस्से की दवाई ( Patnjali masse ki dawai ) आपको कैसी लगी कमेंट करके अवश्य बताए

About Gudala Balaji

मै जी.बालाजी Global Health Tricks का संस्थापक हुँ । हम एक भावुक स्वतंत्र लेखक और ब्लॉगर है । जो हमेशा पाठकों को प्रेरित करने वाले शब्दों को बुनने के लिए समर्पित हूं। लेखन के प्रति मेरा प्रेम विभिन्न विषयों तक फैला हुआ है, जिसमें स्वास्थ्य से जुड़ी रोचक व बहुमूल्य जानकारी पर ध्यान केंद्रित किया गया है। एक शब्दकार के रूप में, आकर्षक और जानकारीपूर्ण ब्लॉग पोस्ट लिखने का उद्देश्य ज्ञानवर्धन और मनोरंजन करना है। जटिल अवधारणाओं को सुलभ सामग्री में अनुवाद करने की क्षमता के साथ, हम ब्लॉगिंग की दुनिया में रचनात्मकता और विशेषज्ञता का एक अनूठा मिश्रण लाने का प्रयास कर रहे है।

View all posts by Gudala Balaji →

2 Comments on “पंतजलि मस्से की दवाई । Patnjali masse hatane ki cream.”

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *