खुजली की अंग्रेजी दवा tablet. हमारी बॉडी पर होने वाली खुजली हमे परेशान कर देती हैं । मुश्किल खड़ी तब होती हैं जब बार बार खुजाना होता हैं । तब हमे गोली लेने की आवश्यकता पड़ती हैं । मौसम चाहे कोई सा क्यो न हो वर्षा, सर्दी या गर्मी लेकिन खुजली तो परेशान कर देती हैं । कभी गर्दन पर, कभी जांघ पर तो कभी प्राइवेट पार्ट पर .. । असल में खुजली एक प्रकार त्वचा पर संक्रमण है । जो गीले वस्त्र पहनने से या फंगल इन्फेक्शन के कारण होती हैं । या यूँ कहे कि त्वचा पर होनी वाली एलर्जी से भी खुजली हो जाती हैं ।
एक्सपर्ट के अनुसार खुजली 4 प्रकार की होती हैं । यह एक स्किन से जुड़ी प्रॉब्लम है । जो तंत्रिका तंत्र के विरुद्ध प्रतिक्रिया का रिजल्ट है । यह खुजली हल्के दानो के रूप में होती हैं । या त्वचा पर लाल रंग दाने भी हो जाते हैं । कुछ देर बाद स्वत ही ठीक हो जाते हैं । खानपान एव शारीरिक साफ सफाई रखकर इनसे बचा जा सकता है । इनका अलावा टेबलेट का सेवन करना भी एक अच्छा विल्कप है तो चलिए जानते हैं – टेबलेट के बारे में – Khujali ki angreji dawa टेबलेट –
पढ़े – ब्रेस्ट बढ़ाने की दवा हिमालय । स्तन बढ़ाने की 5 टेबलेट व क्रीम
खुजली के प्रकार –
शरीर पर होने वाली खुजली कई प्रकार की होती हैं । प्रत्येक खुजली का अलग अलग पार्ट हैं । उनके अलग अलग एरिया होता हैं । जो इस प्रकार है –
- टिनिअ क्रूरिस – यह एक प्रकार जॉइंट्स खुजली है जो शरीर के जॉइंट वाले हिस्से जैसे – जांघो, बगल आदि पर होती हैं ।
- टिनिअ कैपिटिस – यह खुजली छोटे बच्चों मे होती हैं जिससे उनके बाल खुजली के कारण झड़ जाते हैं ।
- टीनिया – यह खुजली उन लोगो को होती हैं जो नगे पाव घूमते हैं । इनका एरिया पैरो के आस पास का होता है ।
- टीनिया बार्बी – यह खुजली गाल एव गर्दन पर होती हैं । इस खुजली के प्रभाव से बाल भी झड़ने लग जाते हैं ।
डॉक्टर्स खुजली के अनुसार टेबलेट का निर्धारण करते हैं । हालांकि जिन हिस्से में खुजली है उनकी साफ सफाई रख कर बचा जा सकता हैं ।
खुजली की अंग्रेजी दवा tablet – के नाम लिस्ट –
शरीर जब खुजली असहनीय हो जाती हैं तब खुजली की टेबलेट लेने की आवश्यकता है । नार्मल रूप में कुछ लोग ईविल टेबलेट लेकर रोकने की कोशिश करते हैं । यह टेबलेट सामान्य तौर पर बेहतर कार्य करती है । लेकिन इनसे निश्चित समय तक रिलीफ मिलता हैं ।
लेकिन जब बिमारी को जड़ से खत्म करना हो तो tablet या cream का इस्तेमाल करना पड़ेगा ताकि इन्फेक्शन खत्म हो जाए । आज के लेख मे कुछ ऐसी ही टेबलेट के बारे में बताने जा रहे है जो उपयोगी हो सकती हैं । हालाँकि इन tablet का उपयोग डॉक्टर की सलाह से करे । तो चलिए जानते के बारे में –
पढ़े – बैद्यनाथ कंपनी की दवा Shighrapatan
Intraconazole tablet – खुजली की अंग्रेजी दवा tablet
यह हमारी पुरे शरीर की skin पर होने वाली खुजली की सबसे बेस्ट tablet है । इस टेबलेट के दो पार्ट होते हैं जो खुजली की स्थिति के अनुसार दी जाती हैं । Intraconazole -100mg एव Intraconazole -200mg tablet. लेकिन बड़ी गोली यानी 200mg वाली का उपयोग बहुत अधिक खुजली होने पर किया जाता है।
इंटरकनाजोले नामक तत्व से निर्मित इस टेबलेट का उपयोग अधिकतम 2 से 3 महीने तक डॉक्टर की सलाह से किया जाता है। इस दवा का उपयोग तब किया जाता है जब दूसरी का गोली बेअसर हो जाती हैं । इनका अधिक मात्रा मे सेवन करने से कुछ दुष्प्रभाव जैसे सरदर्द, चककर आना आदि हो सकते हैं ।
Clotrimazole tablet – खुजली की अंग्रेजी दवा tablet
यह टेबलेट दाद, खाज व खुजली की सबसे बेस्ट दवाओं मे से एक है । यह एक ऐसी दवा हैं जो पाउडर, क्रीम एव टेबलेट के रूप में आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं । इनका उपयोग नार्मल खुजली के लिए भी कर सकते हैं । इनका सेवन डॉक्टर की सलाह के अनुसार सुबह शाम एक एक गोली के रूप मे कर सकते हैं ।
इनके दुष्प्रभाव की बात करें तो इनकी डोज़ लेने या अधिक समय तक इंस्तेमाल करने पर कुछ साइड इफेक्ट्स नजर आ सकते हैं जैसे पेट दर्द, जी मिचलना, महिलाओ मे ब्लीडिंग की प्रॉब्लम आदि हो सकते हैं । दुष्प्रभावो से बचने के लिए डॉक्टर की सलाह से सेवन करे ।
पढ़े – एलर्जी कारण, लक्षण व उपाय । Allergy in hindi.
Fluconazole tablet. – खुजली की टेबलेट के नाम
खुजली की बेस्ट टेबलेट के रूप में जानी जाने वाली यह एक नार्मल गोली है । यह खुजली इन्फेक्शन के कारण होती हैं जो बगल मे, जांघो व गर्दन मे होती हैं । यहां तक कि फंगल इन्फेक्शन के कारण होने वाली खुजली मे इस टेबलेट का उपयोग किया जाता है ।
इस गोली के साइड इफ़ेक्ट्स की बात करे तो अधिक दिनों तक या अधिक डोज़ लेने पर कुछ दुष्प्रभाव नजर आ सकते हैं । जैसे उल्टी दस्त, नार्मल दर्द एव पेट दर्द आदि हो सकता हैं । इनके side effects से बचने के लिए योग्य डॉक्टर की सलाह से उपयोग करें ।
Hydroxyzine tablet – दाद, खुजली की टेबलेट का नाम लिस्ट –
यह एक ऐसी टेबलेट है जो खुजली के साथ साथ खुजलाहट से होने वाली सूजन को भी कम करती हैं । यह टेबलेट हिस्टामाइन नामक तत्व निर्माण करता है जो खुजली से प्रभावित को ब्लॉक करके खुजली को रोकने मे सहायक होता हैं । वही यह एक सूजन विरोधी तत्व है जो सूजन को भी कम करता है ।
वही चिकित्सक इस गोली का उपयोग तनाव को कम करने के लिए भी करते हैं । इनके side effects की बात करें तो सरदर्द, उल्टी दस्त आदि हैवी डोज़ होने या अधिक समय तक इस्तेमाल करने से हो सकते हैं ।
पढ़े – सिप्लक्स टेबलेट के फायदे । Ciplox 500mg tablet in hindi
पूरे शरीर में खुजली की टेबलेट –
Benadryl tablet – यह tablet किसी जहरीले कीटो के काटने या बॉडी मे पित्ती के बढ़ने की वजह से होने वाली खुजली के उपचार मे ली जाती हैं ।
Allegra 120mg tablet. – इस टेबलेट का उपयोग एलर्जी के कारण होने वाली खुजली, सूजन, स्किन पर लालिमा के उपचार के तौर किया जाता हैं ।
Cetirizine tablet – यह टेबलेट एलर्जी के करण होने वाली छिंके, खुजली व सूजन के लिए फायदेमंद हैं । इनका सेवन डॉक्टर की सलाह से करे ।
Loratadine tablet – इस टेबलेट का उपयोग आँख व नाक में खुजली, छीके, नाक से पानी गिरने पर इनका उपयोग किया जाता है।
प्राइवेट पार्ट में खुजली की tablet –
Griseofulvin tablet – प्राइवेट पार्ट मे होने वाली खाज खुजली व दाद के कारण होने वाली खुजली की सबसे अच्छी दवा हैं । यह tablet 125 mg व 250 mg मे भी उपलब्ध है ।
Econazole tablet – यह टेबलेट फंगल इनफेक्शन या एलर्जी के करण होने वाली खुजली की अच्छी दवा है ।
खुजली के लिए घरेलू उपाय ।
खुजली को मिटाने के लिए टेबलेट, क्रीम के अलावा कुछ घरेलु उपाय भी है । जिनका उपयोग करके खुजली से बचा जा सकता हैं तो चलिए जानते हैं – घरेलू उपाय के बारे में –
- कपड़ो को गर्मी मे सुखाना ।
- साबुन या शेम्पू मे बदलाव करे ।
- देशी घी से खुजली वाले स्थान पर मालिश करे ।
- इमली के बीज़ो का पेस्ट बनाकर सुबह शाम लगाए ।
- लहसून का पेस्ट बनाकर खुजली वाले स्थान पर लगाए ।
इनके अलावा अपने शरीर की साफ सफाई रखने के साथ साथ एलर्जी पैदा करने वाले तत्वों को पहचान कर दूरी बनाये रखे ।
अंतिम शब्द – आज के लेख ( Khujali ki angreji dawa tablet ) में दी गई समस्त जानकारी एक सामान्य इनफार्मेशन है । इनका उपयोग करने से पहले योग्य डॉक्टर से जाँच परामर्श करे । साथ ही साथ का बेहतर टेब से ख्याल रखे ।