गुड हेल्थ कैप्सूल के फायदे । Good health capsule benefits.

Good health capsule in hindi.


Good health capsule benefits in hindi. अपने हेल्थ यानी शरीर संपत्ति को यानी Good health के लिए हमें अपनी दिनचर्या में बदलाव करना पड़ेगा जैसे शारीरिक व्यायाम, कसरत, योगा, हेल्थी खानपान आदि । मगर इस भागदौड़ भरे जीवन में संतुलित भोजन पाना और शारीरिक कसरत करने के लिए हमारे समय की कमी के चलते मुश्किल हो जाता है ।


या तो यूं कहो कि टाइम निकाल नहीं पाते । इसी कारण आज आपके सामने पूरे परिवार के लिए पूर्ण स्वास्थ्य टॉनिक, सहनशक्ति ओर प्रतिरक्षा में सुधार, ऊर्जा से भरपूर गुड हेल्थ टॉनिक या कैप्सूल के बारे में जानकारी देने वाले हैं। यह टॉनिक के रुप में ओर कैप्सूल के रूप में भी पाई जाती हैं। जिसको जैसा उचित लगता है वह वैसा खरीद लेता है।

Also read

अश्वशक्ति पाउडर के फायदे नुकसान । Ashwashakti powder ke fayde in hindi.

ईजॉल हेल्थ टॉनिक के फायदे नुकसान । Eazol health tonic uses in hindi


गुड हेल्थ टॉनिक या कैप्सूल क्या है |  what is good health tonic in hindi.


गुड हेल्थ टॉनिक या कैप्सूल एक आयुर्वेदिक मेडिसिन है । जिसमें बहुत सारे आयुर्वेदिक दवाई मिलाई हुई है । इस टॉनिक या कैप्सूल द्वारा शरीर में नया खून बनना, लिवर का कार्य अच्छा रहना, शारीरिक कमजोरी, मांसपेशियों में खिंचाव, पुरानी बीमारी, भूख न लगना, एनीमिया से रक्षा करना, अपने शरीर को मजबूत बनाना आदी काम करता है।


Good health नामक हर्बल प्रोडक्ट capsule एवं Syrup के रूप में मार्केट में उपलब्ध है । इनका उपयोग शरीर को हष्ट पुष्ट बनाने के लिए किया जाता है । यह टॉनिक बॉडी की इम्मयून सिस्टम को मजबूत करके रोगों से लड़ने की क्षमता प्रदान करता है ।

क्या हैं गुड हेल्थ टॉनिक या कैप्सूल की सामग्री । what is the indigredients in good health tonic or capsule –


Good health capsule एक आयुर्वेदिक मेडिसिन है । जो अनेक घटको ( औषधि ) से मिलकर बना है । जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है । यह Doctor Biswas के नाम से भी जाना जाता है । यह Good health tonic एवं Good health capsule के रूप में उपलब्ध हैं । इस मेडिसिन में निम्न औषधीय गुणों से भरपूर है –


गोखरू – चोट लगने के बाद सूजन को कम करने वाली दवा है । यह कामेच्छा को बढ़ाने के लिए उपयोगी है ।
अश्वगंधा – होमियो स्टैटिक किसी अंग या प्रणाली के असामान्य कार्यों को ठीक करने के लिए शरीर की प्राकृतिक प्रक्रिया को बनाए रखने और तनाव की स्थिति में शारीरिक क्रियाओं को नियंत्रित करनेवाला बायोटिक तत्व है । प्रतिरक्षा प्रणाली को ठीक ठाक करनेवाला पदार्थ है ।

Good health tonic samgree.

ब्राह्मी – जिसका इस्तेमाल फ्री रेडिकल्स की सक्रियता को कम करने और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को रोकने के लिए किया जाता है । तंत्रिका प्रणाली में सुधार लाने वाली औषधि मानी जाती है ।
अनंत मूल – यह औषधि एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर होती हैं जो हमारे शरीर को संक्रमण और हानिकारक सूक्ष्म जीवों से बचाने में सहयोगी होते हैं।


द्राक्षा – यह तत्व एंटीऑक्सीडेंट युक्त है । जो रक्त शुद्धिकरण के साथ साथ दिल के रोगों के लिए उपयोगी है ।
शतामुली – यह औषधि बॉडी के इम्मयून सिस्टम को स्ट्रांग बनाये रखता है । जिसे आप बदलते मौसम में भी सर्दी, खासी जैसी प्रॉब्लम से दूर रखता है ।
जेष्ठ मधु – यह औषधि एंटी-इंफ्लेमेटरी जैसे गुणों से भरपूर होती है । जो इम्युनिटी बढ़ाने के साथ साथ पाचन तंत्र को मजबूत बनाने में सहयोगी है ।


शंख पुष्पि – यह आपकी बॉडी को सुंदर एवं सुडौल बनाये रखने में मदद करता है ।
वीरांगा – यह भी एक स्वास्थ्यवर्धक औषधि है ।
अमला – इस औषधि में प्रतिरक्षा और सूजनरोधी गुण पाये जाते हैं।

गुड हेल्थ टॉनिक या कैप्सूल के खाने के नियम । how to take good health capsule benefits.


शरीर को तंदुरुस्त बनाने के लिए सुबह-शाम खाना खाने के बाद एक एक कैप्सूल या टॉनिक लेना चाहिए । दूसरे महीने में दिन में एक बार खाना खाने के बाद एक कैप्सूल या टॉनिक लेना चाहिए । इसके बाद एक दिन छोड़कर टॉनिक या कैप्सूल लेना चाहिए । अगर आप यह दवा बीच में ही छोड़ देंगे, तो आपकी सेहत पर इसका बुरा असर दिखाई देगा ।


आपका वजन धीरे-धीरे कम हो जाएगा । इसलिए अगर आप को बीच में ही यह दवा छोड़ देनी है, तो आपको अपने सेहत का ध्यान रखना जरूरी है । कोई भी दवा या टॉनिक लेने से पहले आपको डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है । डॉक्टर की सलाह से ही आप दवा या टॉनिक ले सकते हैं । इस टॉनिक या कैप्सूल का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है ।

गुड हेल्थ कैप्सूल की कीमत । Good health capsule price –


Good health capsule एक हर्बल हेल्थ प्रोडक्ट है । जो आपको हर मेडिकल स्टोर या हर्बल दवाइयों की दुकान पर आसानी से उपलब्ध हो जायेगा । इसे आप ऑनलाइन भी खरीद सकते है । यह अनेको नाम से भी जाना जाता है जैसे Doctor Biswas good health capsule दूसरा Patnjali good health capsule आदि ।


दोनो प्रोडक्ट / मेडिसिन लगभग मिलती जुलती है और परिणाम एक जैसे ही है । यदि आप इनका उपयोग कर रहे है या करना चाहते है तो एक बार अपने फैमिली डॉक्टर या हर्बलिस्ट से सलाह मशवरा अवश्य करें ।
अगर इनकी कीमत की बात करे तो लगभग 200 से 250/- रुपये में एक कैप्सूल पैकेट मिल जायेगा जिसमें करीब 90 कैप्सूल है जो लगभग 45 दिन की खुराक हो सकती है ।

Good health capsule benefits in hindi.

गुड हेल्थ टॉनिक या कैप्सूल के फायदे । good health capsule benefits in hindi. –


यदि आप दुबले पतले हो तो Good health capsule का नियमित सेवन से आपको बहुत फायदे मिल सकता है क्योंकि ये आपके वजन को बढायेगा । आपकी पाचन शक्ति मजबूत होगी । Doctor Biswas द्वारा निर्मित Good health tonic एक ऐसा प्रोडक्ट है जो आपकी बॉडी की तमाम कमजोरियों को दूर करके आपके शरीर को सुंदर एवं सुडौल बनाता है । तो चलिए जानते है Good health capsule ke fayde –


● यह आपकी इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत बनाता है ।
● किसी भी तरह की शारीरिक कमजोरी को दूर करता है ।
● आपके लीवर को ठीक करता है । लिवर को ठिक करने की जड़ी बूटियां है जो लिवर को स्वस्थ रखता है ।
● भूख ना लगने वाली इच्छा को ठीक करता है । अगर आपका लिवर ठीक है तो भूख भी अच्छी लगेगी ।इस कैप्सूल में भूख बढाने की दवा मौजूद है। जो शरीर स्वस्थ रखता है ।


● आपके पाचन क्रिया को दुरुस्त करता है । खाना पचाने वाले जड़ी बूटियों का इस्तमाल किया गया है।
● एनीमिया यानी खून की कमी को भी दूर करता है। शरीर में नया खून बनाने वाली जड़ी बूटियों का प्रयोग किया गया है ।

गुड हेल्थ टॉनिक या कैप्सूल से नुकसान । side effects of good health tonic.


गुड हेल्थ कैप्सूल या टॉनिक का कोई साइड इफेक्ट नहीं है । अगर आप इसका इस्तेमाल 2 या 3 महीने तक लगातार करते हो, तो आपकी आपका शरीर स्वस्थ, आकर्षित बलवान, ताकतवर, निरोगी रहेगा । अगर आप बीच में ही यह दवा लेना छोड़ देते हो, तो भूख कम लगना, वजन कम होने की परेशानी झेलनी पड़ेगी ।


इसलिए जब कोई से छोटे उस समय ध्यान से छोड़ना पड़ेगा । कैप्सूल या टॉनिक छोड़ने के बाद आपको अपने खाने पर ध्यान देना होगा। भूख की कमी की वजह से कमजोरी आ सकती है । स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है । इसलिए शरीर स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा । इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं है । यह अपने परिवार के लिए और आपके लिए फायदेमंद हैं।


अंतिम शब्द

Good health capsule benefits एक बेहतरीन हेल्थ प्रोडक्ट है । आप इनका उपयोग चिकित्सा परामर्श से कर सकते है । मगर यदि आप किसी बीमारी का इलाज ले रहे है या पहले से कोई दवाई ले रहे है तो डॉक्टर की सलाह लेना अनिवार्य समझे । यदि गर्भवती है या धात्री महिला है तो Good health tonic का सेवन करने से परहेज करें । इसी प्रकार यदि रक्तचाप की बीमारी से पीड़ित हैं तो इनका सेवन करे ।


यदि आप Good health capsule या Syrup ले रहे है तो सुबह शाम एक्सरसाइज अवश्य करें । किसी न किसी तरीके से शरीर को एक्टिव रखे । Junk food / Fast food खाने से परहेज करें । स्वस्थ एवं संतुलित आहार का सेवन करें । Good health tonic के साथ एन्जाइम टॉनिक का सेवन कर सकते है ।


यदि आपको कोई Side effects नजर आते है तो दवा का सेवन करना बंद कर देना चाहिए और तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करें । हालांकि गुड हेल्थ कैप्सूल के दुष्प्रभाव अस्थायी होते है फिर भी डॉक्टर की सलाह अनिवार्य समझे । तो मित्रो उम्मीद करते है आज का टॉपिक Good health capsule benefits आपको जरूर पसंद आया होगा । आप अपने विचार हमारे कमेंट बॉक्स में लिखे ।। अल्पिता बासा ।।

Share

Leave a Comment