टाइमिंग बढ़ाने की होम्योपैथिक दवा – शीघ्र स्खलन की होम्योपैथी दवा

timing badhane ki homeopathic dawa

टाइमिंग बढ़ाने की होम्योपैथिक दवा । एक विवाहित जोड़े के लिए रतिक्रीड़ा सबसे अहम होती है । या यूँ कहे मधुर मिलन एव वैवाहिक जीवन की शुरुआत इन खास लम्हों से शुरु होती हैं । यहां तक जीवन भर इस सुख की कमी होने पर इंसान भौतिक सुखो से वंचित रह जाता है । रतिक्रीड़ा में कमी जैसे शीघ्र सखलन, परफॉर्मस की कमी आदि समस्या 35 वर्ष की उम्र के बाद सताने लगती हैं । हर व्यक्ति अपने पार्टनर को संतुष्ट करने की कोशिश करता मगर नतीजा टाइमिंग की कमी ।

यानी जब पुरुष महिला के साथ समागम करता है तो जल्दी झड़ जाता हैं । उनकी चाहत होती है कि वह लम्बी पारी खेले । लम्बे समय तक बिस्तर पर टिका रहे मगर टाइमिंग की कमी के चलते टिक नही पाता है । असल बात यह है कि जहा महिला की पारी शुरु होती हैं वहाँ पर ही पुरुष झड़ जाता हैं । फलस्वरूप पार्टनर को संतुष्ट नहीं कर पाता है । इनके कारणों के बारे में बात करें तो शीघ्रपतन, गतिविधि की कमी, जल्दी जल्दी काम खत्म करने की आदत होना आदि हो सकता हैं । तो चलिए जानते हैं टाइमिंग के बारे में – timing badhane ki homeopathic dawa. –

पढ़े – महिलाओ को जोश की गोली का नाम प्राइस – 5 असरकारी दवा

बिस्तर पर कितनी देर टिकना चाहिए ?

अब यहा एक सवाल खड़ा होता है कि ये टाइमिंग कितनी होनी चाहिए ? या कितनी हो सकती हैं ? असल में इस सवाल का जबाब कोई फिक्स नहीं हैं । क्योंकि हर एक व्यक्ति की प्रकृति अलग अलग होती है । यहां तक की आदत भी अलग अलग होती हैं । एक्सपर्ट के अनुसार भारत में औसतन 5 से 7 मिनट की टाइमिंग होती हैं । जबकि एक शौध के अनुसार महिला को चरम स्तर तक पहुंचने का समय 10 से 15 मिनट के समय लगता हैं ।

इन दोनो की टाइमिंग अलग अलग होने के अक्सर महिलाए संतुष्ट नहीं हो पाती हैं । इसलिए आवश्यक है कि पुरुषो को ऑर्गज्म तक रुकना चाहिए । या यूँ कहे पार्टनर संतुष्ट होने तक खुद पर काबू रखना चाहिए । इस दृष्टि यह कहना गलत नहीं हैं कि एक पुरुष की औसतन टाइमिंग कम से कम 12 से 15 मिनट तक होनी चाहिए ।

पढ़े – पेनिस मे तनाव की दवा Ayurvedic. लिंगवर्धक 5 देसी व घरेलू उपाय

टाइमिंग बढ़ाने की होम्योपैथिक दवा –

रतिक्रीड़ा के टाइम का बहुत महत्व है । यदि इन दौरान टाइमिंग कम हो गई तो आपकी परफॉरमेंस निल हो गई । ऐसे मे न तो आपकी मर्दानगी साबित होगी और न हीं आपका पार्टनर संतुष्ट होगा । तब दवा और उनकी अहमियत पता चलती है । आज कल टाइम बढ़ाने के लिए मार्केट में अनेकों दवाइयां उपलब्ध है जैसे आयुर्वेदिक, Patanjali, एलोपेथी, बैद्यनाथ व Homeopathy ।

हर दवाई की अलग अलग विशेषता होती हैं । इसी प्रकार Homeopathic medicine की कुछ खास विशेषता होती है जो अन्य सभी दवाओं से भिन्न करती हैं । यह दवाए तेजी से असर करती है वही परिणाम भी स्थाई देते हैं । तो चलिए जानते हैं – टाइम बढ़ाने की होम्योपेथी दवा के बारे में –

पढ़े – टाइमिंग बढ़ाने की देसी दवा । timing badhane ki desi dawa

कैलेडियम – टाइमिंग बढ़ाने की होम्योपैथिक दवा –

नपुंसकता या नामर्दी के कारण अक्सर टाइमिंग की कमी हो जाती हैं । या यूँ कहे कि कामेच्छा की कमी हो जाती हैं । होम्योपेथी की यह दवा पुरुषो की समस्त व्यक्तिगत प्रॉब्लम के लिए लाभकारी है । यह दवा शीघ्रपतन, उत्तेजना की कमी, खड़ा न होने जैसी लैंगिंग समस्या के लिए लाभकारी है ।

यह दवा पुरुषो के लिए लाभकारी है । इनका रोजाना सेवन करने से न केवल Timing बढ़ती है । बल्कि कमेच्छा बढ़ाने, पेनिस मे तनाव लाने के लिए भी उपयोगी है । Timing बढ़ाने के लिए Caladium दवा का सेवन 2 से 3 बार करे । इस दवा के साइड इफ़ेक्ट्स से बचने के लिए योग्य डॉक्टर की सलाह से सेवन करे ।

एग्नस कास्टस – ( Agnus Castus ) – टाइमिंग बढ़ाने की होम्योपैथिक दवा –

यह एक ऐसी दवा है जो गुप्तांगो मे ब्लड फ्लो बढ़ाने का कार्य करती है । जिससे लिंग मे इरेक्शन की कमी, नपुसकता आदि की प्रॉब्लम से निज़ात मिलती हैं । इनके अलावा नसों की कमजोरी, लिंग की कमजोरी, प्रीमीनोपॉज सिंड्रोम, थकान, सेक्सुअल ट्रांसमिटेड डिजीज, टेस्टिकल मे सूजन, पिला डिस्चार्ज आने व कब्ज जैसी प्रॉब्लम के उपचार के लिए कारगर है ।

इस दवा का सेवन करने से पेनिस की रक्तवाहिकाओं मे रक्त प्रवाह बढ़ता हैं । जिससे पेनिस मे इरेक्शन बढ़ता है जिससे खड़ा न होने की प्रॉब्लम दूर होती हैं । इनका सेवन डॉक्टर की सलाह से करना सही विकल्प है ।

अश्वगंधा क्यू – शीघ्र सख्लन की होम्योपैथिक दवा –

यह एक ऐसी औषधि हैं जो आयुर्वेदिक व होम्योपेथी दृष्टि से पुरुषो के लिए बहुत ही उपयोगी है । यह औषधि पुरुषो मे टेस्टोस्टोन हार्मोन का लेवल बढ़ाने के साथ सभी प्रकार की प्रजनन कमजोरियो को दूर करती है । इस औषधि का उपयोग अनेकों दवाओं मे किया जाता हैं । इसी तरह होम्योपेथी चिकित्सा पद्धति मे किया जाता है ।

Homeopathic medicine Ashwagandha Q का सेवन करने से हार्मोन नियंत्रित होने के साथ शीघ्रपतन, टाइमिंग की कमी, शारीरिक थकान व तनाव दूर करने मे मदद मिलती हैं । इनका सेवन करने से बिस्तर पर लम्बे समय तक टिक सकते है । इस दवा का कोई दुष्प्रभाव नहीं है । मगर योग्य डॉक्टर की सलाह से सेवन करें ।

पढ़े – अश्वाशक्ति पाउडर के फायदे – नुकसान । Ashwashkti powder ke fayde

नुफर लुटियम क्यू – Nuphar Luteum Q – टाइम बढ़ाने की दवा –

यह एक ऐसी दवा हैं जिनका उपयोग पुरुषो की समस्त प्रजनन से जुड़ी समस्याओ के लिए लाभकारी है । इतना ही नही लिंग की प्रॉब्लम, बाझपन व अंडकोष के लिए भी लाभदायक है । वही टाइफाइड व कैंसर जैसे रोगो के उपचार मे सहायक है । इनका सेवन करने से जल्दी झड़ने की समस्या से राहत मिलती हैं । जिससे आप बिस्तर पर लम्बे समय तक पारी खेल सकते हैं ।

यह दवा शारीरिक थकान दूर करने के साथ पेनिस की नसों की कमजोरी को दूर करने के लिए जानी जाती है । इस दवा की खुराक आयु व रोग के हिसाब से अलग अलग हो सकती है । इसलिए जहा तक सम्भव हो डॉक्टर की सलाह से सेवन करें ।

दामियणा – कामेच्छा बढ़ाने की होम्योपेथिक दवा –

होम्योपेथी चिकित्सा पद्धति मे यह डेमियाना एफ्रोडिसियाका नामक एक पौधे से बनाई जाती है । जिसमे अधिकतर पत्तियों का इस्तेमाल किया जाता है । इनका दवा की खास विशेषता यह हैं कि यह प्रजनन से जुड़ी समस्याओ के लिए बहुत ही लाभकारी है ।
यह एक ऐसी दवा हैं जो पुरुषो के साथ साथ महिलाओ के लिए भी लाभदायक है । महिलाओ मे होने मासिक धर्म से जुड़ी प्रॉब्लम के लिए भी कारगर है । साथ ही साथ बाझपन, कामेच्छा की कमी आदि को भी दूर करती है ।

वही पुरुषो मे शुक्राणुओ की कमी या वीर्य की कमी, धात रोग जैसी समस्या के लिए लाभदायक है । इस दवा की खुराक आयु व लिंग के अनुसार भिन्न भिन्न हो सकती हैं ।

सेक्स पॉवर बढ़ाने की होम्योपेथी दवा –

पुरुषो मे सेक्स पॉवर की कमी एव कमजोर स्टेमिना के कारण बेहतर पारी नहीं खेल सकते है । यही कारण है की उनकी पार्टनर संतुष्ट नहीं हो पाता है । टाइम बढ़ाने की अन्य दवाओं की सूची इस प्रकार है –

  • काली फॉस 30,
  • लाइकोपोडियम,
  • सालिक्स निगरा क्यू ( Salix Nigra Q ),
  • योहिम्बिनम क्यू ( Yohimbinum Q ),
  • बैराइटा कार्बोनिका,
  • सबल सेरुलता,
  • सेलेनियम मेटालिकम आदि ।

ऊपर बताई गई दवा पुरुषो के लिए उपयोगी मानी जाती है । इन दवाओं का सेवन योग्य डॉक्टर की सलाह से सेवन करना आवश्यक समझे ।

अंतिम शब्द – पुरुषो मे या महिलाओ मे होने वाली लैंगिंग प्रॉब्लम से बचने के लिए दवाओं से ज्यादा खुद की केयर करने या खुद पर काबू करने की आवश्यकता है । यदि आप दवाओं का सहारा लेना चाहते हैं तो योग्य डॉक्टर या वैध के परामर्श से करे । अन्यथा किसी प्रकार के नुकसान के आप स्वयं जिम्मेदार होंगे । LRSeju.

Share