स्त्री की कामोत्तेजना बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा Patanjali.

kamechchha badhane ki dawa

स्त्री की कामोत्तेजना बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा Patanjali. यह एक ऐसा तत्व हैं जो महिला एव पुरुष के बीच सम्पन्न होने वाली रती क्रिया को अति मनमोहक एव आनंद मय बनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । ऐसे मे यदि कामोत्तेजना की कमी हो जाए तो अनेक प्रकार की समस्याओ का सामना करना पड़ सकता हैं । ये प्रॉब्लम केवल निजी होती हैं ।

चुंकि बात महिला / स्त्री कामोत्तेजना की हो रही हैं तो यह पार्टनर के लिए काफी अहम होती हैं । इनके बिना आनंद मय वैवाहिक जीवन की कल्पना करना काफी मुश्किल है । यह सेक्सुअल लाइफ को बेहतर बनाता है। वर्तमान मे बदलते हुए खानपान एव दिनचर्या की वजह से कमेच्छा मे कमी हो जाती हैं तो चलिए जानते हैं – स्त्री कामोत्तेजना बढ़ाने एक दवा व कमी के लक्षण के बारे में – kamechchha badhane ki dawa.

पढ़े – ब्रेस्ट कम की आयुर्वेदिक दवा Patanjali.

महिलाओं में जोश कम हो जाने के लक्षण –

एक्सपर्ट के अनुसार उम्र, लिंग या बढ़ती उम्र के कारण अक्सर महिलाओ मे उत्तेजना की कमी हो जाती हैं । जिनके संकेत पहले मिल जाते हैं । इन संकेतो मे मुख्य लक्षण इस प्रकार से है –

  • शारीरिक रूप से कमजोरी व थकान महसूस होना ।
  • कम नींद एव बात बात पर रोना ।
  • मन की उदासी एव भूख कम लगना ।
  • रति क्रीड़ा के दौरान प्राइवेट पार्ट मे दर्द होना,
  • फिज़िकल रिलेशन बनाने का मूड न होना या आनाकानी करना या छिड़ जाना आदि ।
  • मूत्र मार्ग मे किसी प्रकार का विकार उत्पन्न होना ।

कामोत्तेजना की कमी होने पर फिजिकल रिलेशन बनाने के दौरान अपने पार्टनर के साथ किसी प्रकार का सहयोग करने मे असमर्थ होती है। क्योंकि उनमे किसी प्रकार के भाव ही नही होता हैं ।

पढ़े – ब्रेस्ट बढ़ाने की दवा हिमालय । स्तन बढ़ाने की 5 टेबलेट व क्रीम

स्त्री की कामोत्तेजना बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा patanjali

जिन लोगों मे उत्तेजना की कमी होती हैं उन्हे अपनी निजी जीवन में कई प्रकार की समस्याओ का सामना करना पड़ता है। हलाकि यह कोई बड़ी प्रॉब्लम नही है । इन्हे कुछ दवाओं का सेवन करके बचा जा सकता हैं । आज के लेख में हम कुछ ऐसी ही आयुर्वेदिक दवा पतंजलि के बारे में बताने जा रहे हैं ।

Patanjali की दवा किफायती होने के साथ साथ उपयोगी भी है । एक्सपर्ट के अनुसार आयुर्वेदिक दवाओं के दुष्प्रभाव न के बराबर होता हैं । साथ ही इनका प्रभाव भी स्थाई होता है। लेकिन इन दवाओं का इस्तेमाल योग्य वैध या डॉक्टर की सलाह से करे तो चलिए जानते हैं – कमेच्छा बढ़ाने की दवा पतंजलि के बारे में –

पढ़े – महिलाओ को जोश बढ़ाने की गोली का नाम प्राइस । 5 असरकारी दवा

पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल – स्त्री की कामोत्तेजना बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा Patanjali.

हिमालय की गोद में प्राप्त होने वाली काले रंग की प्राकृतिक औषधि को आयुर्वेद ने लैंगिंग विकारों की रामबाण इलाज माना हैं । इनका उपयोग विभिन्न प्रकार की दवाओं मे किया जाता हैं जैसे थकान, कमजोरी, पेट की प्रॉब्लम आदि । पुरुषो की तरह यह औषधि महिलाओ के लिए बहुत ही लाभदायक है । जो महिलाओ मे होने विभिन्न प्रकार के प्रजजन विकारों को दूर करती है ।

पतंजलि कम्पनी द्वारा इनका उपयोग शुद्ध रूप में किया जाता है। जिससे शिलाजीत कैप्सूल कहा जाता है। जो उत्तेजना बढ़ाकर खोई हुई लैंगिंग क्षमता को बढ़ाता हैं । इस कैप्सूल का कोई दुष्प्रभाव नहीं है लेकिन इनका उपयोग योग्य वैध की सलाह से लिंग व आयु के अनुसार करे । इस बात का ध्यान की अनुशासित खुराक सेवन करे ।

पतंजलि दिव्य अश्वगंधा चूर्ण बढ़ाए स्त्री कामोत्तेजना –

आयुर्वेद के अनुसार अश्वगंधा एक ऐसी औषधि हैं जो महिला एव पुरुष दोनो के लिए रामबाण औषधि है। जो विभिन्न प्रकार के लैंगिक विकारों को दूर करने मे मददगार है । अश्वगंधा की पत्तियों एव जड़ का उपयोग विभिन्न प्रकार की सेक्सुअल प्रॉब्लम जैसे कमेच्छा की कमी, शीघ्रसखलन, थकान, कमजोरी एव तनाव को मुक्त करने के लिए उपयोगी है ।

पतंजलि ब्रांड द्वारा अश्वगंधा से टेबलेट, कैप्सूल, पाउडर व चूर्ण का निर्माण किया जाता है। इनका सेवन करने से तनाव दूर होता है। इतना ही नहीं विभिन्न प्रकार की शारीरिक दुर्बलता दूर होती है। जिससे लैंगिक क्षमता का विकास होता हैं । इनका सेवन सुबह शाम खाली पेट दूध के साथ सेवन करे । इस बात का ध्यान इसे अनुशासित खुराक के रुप सिमित समय के लिए वैध की सलाह से करें ।

दिव्य शतावरी टेबलेट, चूर्ण व पाउडर – महिला कामोत्तेजना बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा Patanjali.

आयुर्वेद के अनुसार शतावर भी महिलाओ के लिए एक रामबाण औषधि हैं । यह महिलाओ मे होने वाली लैंगिंक एव फिजिकल प्रॉब्लम को दूर करने मे लाभकारी है । इनका निरंतर सेवन करने से प्रजनन क्षमता का विकास होता हैं । इनके अलावा यह कैंसर की रोकथाम के लिए उपयोगी है । वही यह महिलाओ के ब्रेस्ट बढ़ाने एव धात्री महिलाओ मे दूध बढ़ाने के लिए लाभदायक होती है।

पतंजलि ब्रांड द्वारा शतावरी का उपयोग करके टेबलेट, कैप्सूल, चूर्ण एव पाउडर का निर्माण किया जाता है। यह दवा शुद्ध आयुर्वेदिक होती हैं जिनका सेवन करने से महिलाओ की विभिन्न प्रजनन प्रॉब्लम जैसे कमेच्छा या उत्तेजना की कमी, तनाव, गर्भधारण की प्रॉब्लम के साथ साथ गर्भपात रोकने के लिए कारगर औषधि हैं । इनका कोई साइड इफ़ेक्ट्स नहीं लेकिन योग्य डॉक्टर की सलाह से सेवन करना आवश्यक समझे ।

पढ़े – हिमालय शतावरी टेबलेट के फायदे, नुकसान व उपयोग विधि

दिव्य चंद्रप्रभावटी – स्त्री की कामोत्तेजना बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा Patanjali

पतंजलि द्वारा निर्मित चंद्रप्रभा वटी आयुर्वेद की एक प्रसिद्ध औषधि है । जो विभिन्न प्रकार के शारीरिक विकारो को दूर करने सहायक है । यह दवा न केवल पुरुषो बल्कि महिलाओ के लिए भी रामबाण औषधि है। इसमे उपस्थित प्राकृतिक घटक जैसे चित्रक छाल, देवदारू, वायविडंग, कपूर, छोटी एला, दारु हल्दी, नागरमोथा, पीपल, काली मिर्च, यवक्षार, वाच, धनिया, छ्व्य्, सौंठ, सेंधानमक, दंतिमूल, गजपीपल, तेजपत्र व निशोथ जो विभिन्न प्रकार प्रजनन एव शारीरिक दुर्बलता को दूर करने मे उपयोगी है ।

इनका सेवन करने से उत्तेजना बढ़ती, मासिक धर्म विकार, पीसीओडी की प्रॉब्लम के अलावा उच्च रक्तचाप, मधुमेह व शारीरिक कमजोरी दूर करने के लाभकारी है । इनके अलावा यह दवा पुरुषो मे शुक्राणु की कमी, शीघ्रपतन आदि को दूर करती है । यह दवा हार्मोन संतुलन के लिए भी उपयोगी है । इनका सेवन योग्य डॉक्टर की सलाह से अनुशासित खुराक एव लिमिट समय के लिए करे । अन्यथा दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं ।

पतंजलि गोक्षुरा टेबलेट – स्त्री कमेच्छा बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा Patanjali

गोक्षुरा न केवल पुरुषो के लिए बल्कि महिलाओ के लिए रामबाण औषधि है। जो गोखरु नामक आयुर्वेदिक जड़ी बुटी से निर्मित होती हैं । पतंजलि द्वारा इनका निर्माण विभिन्न प्रकार के प्रजनन विकारो के लिए किया जाता है। यह एक शाकाहारी जड़ी बुटी है । इनका उपयोग उत्तेजना बढ़ाने के साथ साथ उच्च रक्तचाप, मूत्र विकार, मधुमेह एव दर्द राहत के लिए किया जाता हैं ।

वही महिलाओ मे होने वाली पीसीओएस् के लिए बहुत ही उपयोगी है । साथ ही साथ मासिक धर्म विकार, रजोवृति विकार, प्रजनन विकार, प्राइवेट पार्ट का सुखापन, कम कमेच्छा एव तनाव के लिए बहुत लाभदायक औषधि हैं । इनका उपयोग योग्य वैध या डॉक्टर की सलाह से अनुशासित खुराक के रूप करना आवश्यक समझे । इनके सफ़ेद मूसली, कौच के बिज़ भी महिलाओ के लिए लाभकारी औषधि है।

पढ़े – पीसीओडी का घरेलु उपचार । PCOD ka gharelu upay.

स्त्री कामोत्तेजना बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा

आयुर्वेद ने समय समय पर ने केवल जड़ी बुटियो के बारे में बताया बल्कि उन जड़ी बुटियो से शुद्ध दवाओं का निर्माण किया जो हमारे लिए किसी रामबाण इलाज से कम नही है तो चलिए जानते लॉ लिबिदो की आयुर्वेदिक दवा के बारे में –

  • अशोकारिष्ठ – यह दवा अशोक नामक पेड़ की छाल से तैयार की जाती है । जो महिलाओ से लिए किसी रामबाण औषधि से कम नहीं है । यह दवा लैंगिक दुर्बलता, मासिक धर्म विकार, सफ़ेद पानी, रक्त विकार एव कमेच्छा की कमी को दूर करने के लिए रामबाण दवा है । यह दवा चूर्ण के रूप मे भी उपलब्ध है । इनका उपयोग वैध की सलाह से करे ।
  • दालचीनी – आयुर्वेद के अनुसार दालचीनी महिलाओ के PCOS व मासिक धर्म विकार, इम्युनिटी बूस्ट करने के साथ साथ प्रजनन विकारो को दूर करती है । इनका उपयोग गुनगुने पानी के साथ 3 ग्राम तक सुबह शाम करे ।
  • लोध्र – यह महिलाओ के विभिन्न विकार जैसे कामोत्तेजना की कमी, महामारी की समस्या, रक्त की कमी, आंखो की समस्या आदि के लिए लाभकारी है । इनके अलावा मोटापे व गर्भपात को रोकने के लिए सहायक है । इनका उपयोग पानी या शहद के साथ रोजाना 4 ग्राम सुबह शाम करे ।
  • जायफल – यह एक उत्तेजक द्रव्य है जो महिलाओ के विभिन्न प्रकार की दुर्बलताओ को दूर करने के लिए उपयोगी होती है। यह पाचन तंत्र को मजबूत करने के साथ साथ पेट की समस्या, तनाव को दूर करती हैं । यह कामोत्तेजना को बढ़ाने मे लाभकारी है । इनका उपयोग रोजाना एक ग्राम से अधिक न करे ।

स्त्री कामोत्तेजना बढ़ाने के घरेलू उपाय

उत्तेजना बढ़ाने के लिए दवा के अलावा कुछ घरेलू उपाय भी है । या यूँ कहे कि कुछ खानपान एव दिनचर्या को बदलकर कमेच्छा को बढ़ाया जा सकता हैं । तो चलिए जानते हैं –

  • तनाव को कम करे ।
  • संतुलित आहार सेवन करे ।
  • भोजन मे विटामिन्स, जिंक पोषक तत्वों युक्त खाद्य पदार्थ शामिल करे
  • योग व्यायाम करे ।
  • पर्याप्त मात्रा मे नींद ले ।

अंतिम शब्द – आज के लेख ( स्त्री की कामोत्तेजना बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा patanjali ) मे दी गई समस्त जानकारी का उद्देश्य केवल शैक्षणिक़ है । न ही हम किसी दवा का स्वामित्व रखते है और न कोई गारंटी का दावा करते हैं । बेहतर यही रहेगा कि इन दवाओं का सेवन करने से पहले योग्य डॉक्टर से परामर्श करें ।

Share