बचपन की गलती से आई कमजोरी का इलाज

bachapan ki galati se aai kamjori ka ilaaj.

बचपन की गलती से आई कमजोरी का इलाज । बचपन एक ऐसी अवस्था है जिसमें गलतियां होना जायज है । वही आज के मल्टीमिडिया सिस्टम ने आग मे घी की तरह कार्य कर रहा है । जैसे मोबाइल पर पोर्न वीडियो देखना, उलटे सीधे फोटोज देखकर उत्तेजित होना, हस्त मैथुन करना आदि ये सभी गलतियां कई न कई नासमझी के कारण होती हैं । जिनका खामियाजा आगे आने वाली जिंदगी में भोगनी पड़ती हैं ।

एक्सपर्ट की माने तो बचपन की गलतियां से अनेक प्रकार की कमजोरियो का सामना करना पड़ता है । ये कमजोरिया ज्यादातर गुप्तागो से जुड़ी होती हैं जैसे – जोश की कमी, पेनिस का ढीलापन, नसों की कमजोरी, शीघ्रसखलन, बाझपन आदि । इन सभी कमजोरियो को दूर करने के लिए नियमित रूप योगभ्यास, संतुलित आहार सेवन करने की आवश्यकता होती है तो चलिए जानते हैं – बचपन की गलती से आई कमजोरी का इलाज के बारे में –

पढ़े – बैद्यनाथ कम्पनी की दवा Shighrapatan

मास्टरबेशन क्या है ?

आज कल के बढ़ते हुए इंटरनेट के प्रचलन ने न केवल बड़े बल्कि किशोरो को अपने रंग मे रंग दिया है । फ्लस्वरूप मूवी देखना, इधर – उधर के पिक्चर्स देखना, पोर्न वीडियोस देखना आदि जिससे किशोर उत्तेजित होकर हस्त मैथुन करने की ओर अग्रसर हो जाते हैं । इसी कड़ी मे मास्टर बेशन एक प्रक्रिया है जिससे उत्तेजित पेनिस से लगातार स्ट्रोक या हिलाकर बिज़ सखलित हो जाता हैं ।

एक्सपर्ट के अनुसार लगातार मास्टर बेशन, हस्त मैथुन, हिलाने से पेनिस की नसों की कमजोरी आ जाती है। यहां यह बात भी बहुत महत्वपूर्ण है कि आपका खानपान कैसा है ? या आप कितनी बार हिलाते है ? यदि आप हस्त मैथुन की लत के शिकार है तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता हैं । क्योंकि हेल्दी डाइट के अभाव मे बॉडी को आवश्यक पोषक तत्वों की कमी हो जाती हैं । वही लैंगिक दृष्टी से भी नसो की कमजोरी, पेनिस का ढीलापन आदि प्रॉब्लम हो सकती हैं ।

पढ़े – पेनिस की नसों का इलाज Oil. औजार बढ़ाने के बेस्ट 9 तेल

बचपन की गलती से आई कमजोरी का इलाज –

किशोर अवस्था में या बचपन में की गई गलतियों का खामियाजा युवा अवस्था में वहन करना पड़ सकता हैं । इन गलतियों की वजह से आई मर्दाना कमजोरी, स्पर्म काउंट की प्रॉब्लम, बिज़ का पतलापन, जोश की कमी, नसों का ढीलापन आदि ।

इन सभी कमजोरियो को दूर करने के लिए शरीर की विशेष देखभाल करने की आवश्यकता होती हैं । इतना ही नही आराम, व्यायाम, संतुलित भोजन करने के अलावा कुछ दवाओं का सेवन कर सकते है । तो चलिए जानते हैं – bachapan ki galati se aai kamjori ka ilaaj.

पढ़े – पतंजलि मे नामर्दी की दवा । Patanjali namrdi ki dawa.

आयुर्वेदिक जड़ी बुटियों से बचपन की गलती से आई कमजोरी का इलाज –

बचपन की गलतियों से आई कमजोरी को दूर करने के लिए आयुर्वेदिक जड़ी बुटी किसी रामबाण औषधि से कम नहीं है । ये आयुर्वेदिक जड़ी बुटी खोई हुई शक्तिया पुनः लौटाकर एक नई शक्ति का संचार करती है। इन जड़ी बुटियों का सेवन योग्य वैध की सलाह या मार्गदर्शन से करना हितकर समझे । इन जड़ी बुटियों की सूची इस प्रकार से है –

  • अश्वगंधा
  • शतावरी,
  • सफ़ेद मूसली,
  • कौच के बिज,
  • छुहारे आदि ।

ये सभी औषधियां मर्दाना कमजोरी को दूर करने के लिए जानी जाती है। इनका सेवन करने से लैंगिंग प्रॉब्लम दूर होने के साथ साथ प्रजनन क्षमता का होता हैं ।

बचपन की गलती से आई कमजोरी की दवा पतंजलि –

पतंजलि एक आयुर्वेदिक ब्रांड है जो प्राकृतिक घटको के समिश्रण से विभिन्न प्रकार की दवाओ का निर्माण करता है । ये दुष्प्रभाव रहिट होने के साथ साथ किफायती भी है । इन दवाओं का सेवन आप योग्य वैध की सलाह से कर सकते हैं । साथ ही साथ आवश्यक खानपान का भी परहेज करें । इन पतंजलि दवाओं के नाम इस प्रकार है –

  • पतंजलि दिव्य यौवन वटी,
  • दिव्य शिलाजीत कैप्सूल
  • दिव्य अश्वगंधा चूर्ण
  • मूसली पाक
  • दिव्य शतावर वटी
  • दिव्य यौवन चूर्ण
  • दिव्य चन्द्रप्रभा वटी
  • पतंजलि गोक्षुरादि गुग्गुल आदि ।

इन दवाओं का सेवन करके खोई हुई शक्ति को पुनः प्राप्त कर सकते है । यह दवा विभिन्न प्रकार की प्रजनन विकारो को दूर करके लैंगिंग क्षमता को बढ़ाने मे उपयोगी है ।

पढ़े – पतंजलि पेनिस तेल । Patanjali lingvardhak oil.

संतुलित आहार सेवन करे –  Hastmaithun recovery food.

हस्त मैथुन की वजह से आई कमजोरी को दूर करने के लिए आवश्यक खानपान का करना आवश्यक हैं । जिससे आपकी बॉडी को विटामिन्स व मिनर्ल्स की प्राप्ति हो । इन फ़ूड की सूची इस प्रकार हैं –

  • घी,
  • मौसमी फल,
  • केला,
  • सिघाड़ा,
  • खजूर,
  • दाले,
  • तरबूज व लीची आदि ।

ये सभी वीर्यवर्धक होने के साथ साथ मर्दाना शक्ति को बढ़ाने मे उपयोगी होते हैं । साथ ही साथ आपके गुप्तांगो के विकास के लिए उपयोगी होते हैं ।

मर्दाना कमजोरी के लिए व्यायाम –

हस्त मैथुन की वजह से आई शारीरिक व मर्दाना कमजोरी को दूर करने के लिए योगभ्यास भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । एक्सपर्ट के अनुसार नित्यप्रति व्यायाम करने बॉडी मे स्फूर्ति का संचार होता है। बॉडी की नसों मे नव चेतना का संचार होता है। ब्लड फ्लो बढ़ता है । पाचन तंत्र दुरस्त होता है ।

इन व्यायाम मे किंगल व्यायाम, तेज कदमो से चलना, दौड़ना, योगभ्यास करना आदि मुख्य है । इन व्यायाम को करने से पेनिस का ढीलापन, नसों की कमजोरी, मर्दाना कमजोरी दूर होती हैं । साथ ही साथ हेल्दी रहने मे मदद करता है ।

अंतिम शब्द – हस्त मैथुन या हिलाना शरीर के लिए नुकसानदायक हैं । इसलिए जितना हो सके कम करे । यदि आप मर्दाना कमजोरी की प्रॉब्लम से परेशान है तो जितना हो सकते संतुलित भोजन का सेवन करे, व्यायाम करे, अपने आपको को खुश रखने का प्रयास करे । इसके बावजूद भी कोई फर्क नही पडता हैं तो योग्य डॉक्टर से सम्पर्क करना आवश्यक समझे ।

Share